मिशन शक्ति के पॉचवे चरण के तहत अभियान चलाया गया

0
21

संभल पुलिस अधीक्षक संभल श्री कृष्ण कुमार के कुशल निर्देशन में मिशन शक्ति के पांचवे चरण के तहत जनपद में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना मानव तस्करी रोधी एवं बाल श्रम विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना बहजोई क्षेत्रान्तर्गत स्कूलों के आस पास, टैक्सी स्टैंड, बस स्टैंड, ढाबे, होटल, पार्लर व अन्य भीड-भाड़ वाले स्थानों पर बाल श्रम व मानव तस्करी एवं बाल भिक्षा वृत्ति, ऑपरेशन खोज/ नशा मुक्ति, बाल भिक्षा वृत्ति/ बंधवा मजदूरी में सरकार द्वारा चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं से जोड़े जाने का कार्य इस अभियान के तहत किया गया। कस्बा बहजोई में विभिन्न होटलों ,ढाबो, मैकेनिक शॉप , बस अड्डों मुख्य बाजार में बाल श्रम के विरुद्ध जन जागरण अभियान चलाया गया तथा अभियान के दौरान 07 बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया गया तथा उनके मालिकों के विरुद्ध बाल एवं किशोर श्रम प्रतिषेध अधिनियम/विनियमन के अंतर्गत कार्रवाई की गई। बाल श्रमिकों को नियमानुसार उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here