पंचायत चुनाव का बजा बिगुल, अधिसुचना जारी

0
128

जनपद में 7 व 8 अप्रैल को नामंकन, 19 को होगा मतदान

अवधनामा संवाददाता

The bugle in the panchayat elections, the notification continuesआजमगढ़ (Azamgarh) । उप्र में पंचायत चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। गांव-गांव में अब इसी पर चर्चा हो रही है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम में मुताबिक पंचायत चुनाव की प्रक्रिया तीन अप्रैल से शुरू हो कुल चार चराणें में सम्पन्न होगी। इसी के साथ दूसरे चरण में आजमगढ़ सहित 21 जनपदों में चुनाव होगा। जनपद में 7 से 8 अप्रैल (सुबह आठ से शाम 5 बजे तक) नामांकन होगा। 9 से 10 अप्रैल तक (सुबह आठ बजे से कार्य की समाप्ति तक) नामांकन पत्रों की होगी जांच। 11 अप्रैल को (सुबह आठ बजे से अपराह्न तीन तक बजे तक) होगी नाम वापसी। 11 अप्रैल (अपराह्न तीन बजे से कार्य की समाप्ति तक) प्रतीक चिन्ह का होगा आवंटन। 19 अप्रैल (सुबह सात से शाम 6 बजे तक) होगा मतदान। 2 मई (दो मई) (सुबह आठ बजे से कार्य की समाप्ति तक) होगी मतगणना। सभी चरणों में हुए मतदान की गिनती 2 मई को होगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here