अवधनामा संवाददाता
पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता का बिगड़े बोल, कहा नहीं है किसी को दिक्कत
कुशीनगर। पडरौना से तुर्कपट्टी जाने वाले मार्ग पर कुबेरस्थान मंदिर से पहले पीडब्ल्यूडी मेन सड़क से डेढ़ फुट पर बना नाली में चेंबर पर स्लेब ना होने के कारण क्षेत्रीय लोगों व आने जाने वाले राहगीरों के साथ कभी भी घटना घटित हो सकती है, लेकिन संबंधित जिम्मेदारों को इससे कोई वास्ता सरोकार नहीं है जिससे लोगों की जान माल की सुरक्षा किया जा सके।
बता दें कि पडरौना तुर्कपट्टी मार्ग में स्थित वेदनाथ कुबेरस्थान मैं प्राचीन मंदिर स्थित है तथा वहां बाजार होने के कारण आए दिन भीड़ लगा रहता है तथा तमकुहीराज तहसील बिहार का मुख्य मार्ग होने के कारण रोड काफी चल चलता है बावजूद इसके संबंधित पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदार अधिकारियों के लापरवाही कारण कुबेर अस्थान मंदिर से पहले अंसार होमियो हॉल के सामने मेन सड़क से लगभग डेढ़ फिट पर नाली में बना चेंबर लगभग 5 फीट गहरा है लेकिन उस पर स्लैब ना होने के कारण सुरक्षा के दृष्टि से लोगों द्वारा लकड़ी रखकर ढका गया है। सुरक्षा के दृष्टि से वह कारगर नहीं है।जिससे कभी भी राहगीरों के साथ घटना घटित होने कारण किसी की भी जान जा सकती है। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय खंड के सहायक अभियंता मुकेश कुमार वर्मा से बात की गई तो उन्होंने गैर जिम्मेदाराना बात करते हुए कहा कि उससे कोई दिक्कत की बात नही है। जिससे संबंधित जिम्मेदारों की लापरवाही साफ तौर पर देखी जा सकती है। जबकि मौके पर देखने से यह स्पष्ट हो रहा है कि वहां किसी प्रकार की भयंकर घटना घटित हो सकती है।