अवधनामा जिला संवाददाता हिफजुर्रहमान
परिजनों ने लगाया अतिरिक्त दहेज की मांग का आरोप
मौदहा हमीरपुर। विवाह की सेज सजने के साथ ही दुल्हन ने सल्फास की गोलियां खा लीं जिसे परिजनों द्वारा गंभीर हालत में इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां से दुल्हन को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज हैलट के लिए रेफर कर दिया गया है जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है वहीं इस पूरे घटनाक्रम को लेकर दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे पक्ष पर अतिरिक्त दहेज की मांग करने का आरोप लगाया है जबकि मोहल्ले में तरह तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं।
कस्बे के मोहल्ला उपरौस नयी बस्ती निवासी फातिमा बानो पत्नी शहादत ने कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी लड़की हुसना बानो की शादी कमाल उददीन पुत्र इमाम उददीन निवासी रागौल के साथ तय हुई थी जो रविवार बारह नवम्बर को होना थी जिसके चलते सभी तैयारियां पूरी हो गई थी मात्र बारात आना शेष थी इसी बीच बारह नवम्बर की सुबह लड़के की मां मुन्नी ने आकर पांच लाख रुपये नकद और टूव्हीलर बाईक की मां कर दी।और दबाव बनाने लगी कि अगर मांग पूरी नहीं होती है तो बारात नहीं आएगी।पीड़िता ने बताया कि जैसे ही यह बात उसकी दुल्हन बनने वाली बेटी को पता चली तो अपने परिजनों का अपमान सहन न करते हुए उसने सल्फास की गोलियां खा लीं।जिसके चलते परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां से जिला अस्पताल और फिर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया है जहां पर उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।पीड़ित ने बताया कि उसने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज दिया था और खाना पीना और स्वागत की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं लेकिन दहेज के लोभियों की वजह से उसकी बेटी जीवन मृत्यु के दो राहे पर खड़ी है पीड़ित ने कार्रवाही की मांग की है।वहीं इस मामले को लेकर मोहल्ले में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं।जबकि लड़के पक्ष के लोगों से इस मामले में कोई सम्पर्क नहीं हो सका है।