ब्रांड ने अपने नए टीवी विज्ञापन के लिए शेट्टी बहनों संग करार किया

0
106
नई दिल्ली: तुनकी देके दाने पे दाना, मुनकी को हराने का नया बहाना? शिल्पा शेट्टी उर्फ मुनकी और उनकी बहन शमिता शेट्टी उर्फ तुनकी नरिश के नए टीवी विज्ञापन में आमने-सामने हैं। विज्ञापन #SehatKiSunoNourishHiChuno स्वास्थ्यवर्धक, सबसे ज्यादा पोषक और बिना पॉलिश की हुई विभिन्न दालें चुनने के महत्व पर जोर देता है। यह विज्ञापन टीवी चैनलों, ओटीटी, रेडियो, डिजिटल और प्रिंट मीडिया पर प्रसारित हो गया है।
विज्ञापन का उद्देश्य बिना पॉलिश की हुई, स्वास्थ्यवर्धक और पोषक दालें खाने के फायदों पर प्रकाश डालना है। फिटनेस आइकॉन और बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी इस विज्ञापन में अपनी ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन बहन शमिता शेट्टी को अनपॉलिश्ड दालें खाने के फायदे बताते नजर आ रही हैं। शिल्पा नरिश की ब्रांड एंबेसडर भी हैं।
विज्ञापन की शुरुआत में, एक जासूस दिख रहीं शमिता रसोई में रखे दाल बॉक्स में से पॉलिश की हुई दालें ढूंढने की कोशिश कर रही हैं, जिस पर शिल्पा बोलती हैं कि वह बॉक्स में पॉलिश वाला एक भी दाना नहीं ढूंड पाएगीं क्योंकि वे नरिश की दालें खाते हैं जो 100% अनपॉलिश्ड, स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक होती हैं। दूसरे दृश्य में, शिल्पा बताती हैं कि नरिश की दालें पोषक होती हैं और उनमें प्रोटीन बहुत उच्च स्तर का होता है। इसकी पूरी हवा निकालकर जिप से इसे लॉक कर दिया जाता है जिससे उसका ताजापन और स्वच्छता बनी रहती है। #SehatKiSunoNourishHiChuno से अपनी बात खत्म करते हुए मुनकी (शिल्पा) नरिश की अनपॉलिश्ड दालों में पॉलिश की हुई दालें ढूंढने की तुनकी की कोशिशों पर विराम लगाती हैं और उन्हें स्मार्ट बनने व अपनी सेहत के लिए सही चुनने के लिए कहती हैं।
नरिश की एंबेसडर शिल्पा शेट्टी ने कहा, ”मेरे खाने में दाल, चावल और रोटी जरूर होती है। मैं बिना पॉलिश किया हुआ, ज्यादा फाइबर वाला और पोषक तत्वों से भरपूर खाने को वरीयता देती हूं। नरिश में मुझे यही अच्छा लगा कि इसकी दालें बिना पॉलिश की हुई हैं। दिखने से नहीं गुणों से फर्क पड़ता है।”
बीएल एग्रो के प्रबंध निदेशक आशीष खंडेलवाल ने कहा, ”हमारा विश्वास हमेशा से ही अपने ग्राहकों को पोषक और स्वास्थ्यवर्धक खाना उपलब्ध कराने में रहा है। इस विज्ञापन के माध्यम से हमारा उद्देश्य दालों की ताजगी बनाए रखने के लिए बिना पॉलिश की हुी दालों की पैकेजिंग करने में अपनी विशेषता पर प्रकाश डालना है।”
यह विज्ञापन बनाने वाली कंपनी लीड्स ब्रांड कनेक्ट की प्रबंध निदेशक ऋचा खंडेलवाल का कहना है, ”विज्ञापन में शिल्पा को न्यूट्रीशन चैंपियन दिखाने के लिए बड़ा विचित्र तरीका अपनाया गया है जबकि तुनकी इस तथ्य से कुछ ईर्श्या करती हैं कि मुनकी हमेशा सही होती हैं। हम ऐसा विज्ञापन बनाना चाहते थे जो दर्शकों को यह जानने के लिए उत्सुक रख सके कि शमिता क्या करने वाली हैं और उसके बाद नरिश के फायदों पर प्रकाश डाला जाए।”
ऋचा ने आगे कहा कि इस विज्ञापन की रिलीज के साथ ही बीएल एग्रो ने नरिश के सभी सभी सोशल मीडिया हैंडल्स पर #NourishTunkiMunki नाम का कॉन्टेस्ट शुरू किया है। कंपनी का उद्देश्य इस कॉन्टेस्ट के माध्यम से मौजूदा और संभावित उपभोक्ताओं को जोड़े रखना है। इस दैनिक स्तर पर विजेताओं को चुना जाएगा। कॉन्टेस्ट के सवाल पोषण और खाना से संबंधित होंगे। इस कॉन्टेस्ट की सबसे अच्छी बात ये होगी कि इसमें एक दिन में एक नहीं बल्कि 100 विजेता चुने जाएंगे। इससे लोगों को उत्सुकता बढ़ी रहेगी क्योंकि गिफ्ट के तौर पर नरिश के हैंपर्स मिलने की संभावना भी ज्यादा रहेगी। कॉन्टेस्ट्स के हैशटैग #SehatKiSunoNourishHiChuno और #NourishTunkiMunki हैं जबकि टैग @worldofnourish है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here