अवधनामा संवाददाता
खैरेटवा, कुशीनगर। विकास खण्ड कप्तानगंज के ग्राम सभा राजमंदिर में बने जूनियर विद्यालय के बाउन्ड्री जो बनाने के एक माह के अन्दर ही गिर गई।
महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना सत्र-2022-23 के अंतर्गत ग्राम सभा के जूनियर विद्यालय में बाउन्ड्री का निर्माण जिसकी प्रारंभ तिथि 28-08-2022 को अनुमानित लागत 398824 का आवंटित कराया गया जिसका वर्क आई डी संख्या 3074272 से बनी दीवार जो केवल विद्यालय के दक्षिणी भाग में बना है जो बेहतरीन गुडवत्ता का मिशाल है दीवार बनाने के एक माह के भीतर ही गिर कर ध्वस्त हो गया है। लोगों ने बताया कि निर्माण कार्य के समय सबसे घटिया किस्म के सामग्री का इस्तेमाल कर सरकार के धन को शोषित कर लिया गया जो गुडवत्ता के अभाव में दीवार एक माह के अन्दर ही पष्ट हो गया। इसके संबंद्ध में पंचायत सचिव मुन्ना लाल विश्कर्मा के बात करने पर साहब ने बताया कि दीवार कार्य गुडवत्ता की कमी नही की गई है जो पिछले माह में हुई बरसात के कारण मिट्टी भर जाने से दीवार गिर गयी जिसको ठीक करवाया जाएगा। गौरतलब हो कि बाउन्ड्री की दीवार में लगभग हर आठ से दस फिट पर कलाम दिया गया है जो दीवार को मजबूती प्रदान करता है लेकिन इस कलाम में किस प्रकार के सीमेन्ट और ईट का इस्तेमाल किया गया है जो महीने के अन्दर में ही दम तोड़ दी।
Also read