फतेहाबाद: गाड़ी में ठूंस-ठूंस कर भरी थी भैंसे और कटड़े, यूपी का युवक गिरफ्तार

0
90

टोहाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पशुओं से भरी एक बलेरो कैम्पर गाड़ी को पकड़ा है। पुलिस ने गाड़ी से 4 भैंसे व 3 कटड़ों को बरामद किया और गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना शहर टोहाना के अंर्तगत आने वाली चण्डीगढ़ रोड पुलिस चौकी की टीम मंगलवार को एएसआई रामनिवास के नेतृत्व में गश्त पर थी तो उन्हें सूचना मिली कि पंजाब के मूनक की तरफ से एक बलेरो कैम्पर गाड़ी में पशुओं को ठूंस-ठूंस कर क्रूरता से भरा हुआ है और वह टोहाना की तरफ आ रही है।

इस सूचना पर पुलिस टीम ने चंडीगढ़ रोड पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद मूनक की तरफ से आ रही बलेरो कैम्पर गाड़ी को रोककर पूछताछ की तो चालक ने अपना नाम पिन्टु पुत्र जयप्रकाश निवासी गांव दरबारखुर्द जिला शामली, यूपी बताया। पुलिस ने जब गाड़ी को चैक किया तो उसमें भैसों व कटड़ों को ठूंस-ठूंस कर भरा हुआ था और पशु एक-दूसरे के ऊपर चढ़े हुए थे। पुलिस ने जब इन्हें उतारकर गिनती तो की गाड़ी में 4 भैंसे व तीन बड़े कटड़े मिले। इस पर पुलिस ने गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here