अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। आवास विकास कॉलोनी स्थित पार्क में सोमवार को ताइक्वांडो खिलाड़ियों के मध्य बेल्ट टेक्स्ट हुआ। इसके बाद किंग जॉर्ज इंटर कालेज की प्रधानाचार्या रोमा तिवारी ने बच्चों में बेल्ट व प्रमाण पत्र वितरित कर उन्हें पुरस्कृत किया।
इससे पूर्व प्रधानाचार्य रोमा तिवारी ने कहा कि खेल को जीतना ही नहीं बल्कि जीतने की चाह रखना ही सबकुछ है। खेल युवाओ के लिए प्रेरणादायक और स्वास्थ्यवर्धक है। खेल खेलने से व्यक्ति को जीवन के हर कार्य में जीतने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को उभारने में खेल अहम भूमिका निभाते हैं। ताइक्वांडो प्रशिक्षक राकेश धानुक ने कहा कि ताइक्वांडो शरीर को हष्ट पुष्ट रखने के साथ ही आत्मरक्षा का तरीका भी सिखाता है। बच्चे इसे आसानी से सीख लेते हैं। इस अवसर पर आवास विकास कालोनी की टीम के बच्चो का बेल्ट टेस्ट हुआ। जिसमें बच्चो ने अच्छा प्रदर्शन दिया। किंग जार्ज इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती रोमा तिवारी ने ब्लैक बेल्ट 2 डेन ताइक्वांडो प्रशिक्षक राकेश कुमार धानुक के साथ प्रशिक्षित बच्चो को प्रमाण पत्र व बेल्ट वितरित की। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामना की।
Also read