जनेश्वर मिश्र पार्क की झील में मिली महिला की लाश की हुई शिनाख्त

0
187
पुराने लखनऊ से ई रिक्शा पर सवार होकर पहुची थी जनेश्वर मिश्र पार्क
लखनऊ ।  गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र अंतर्गत जनेश्वर मिश्र पाक की 15 फीट गहरी झील में मिली महिला की लाश की शिनाख्त सोशल मीडिया के माध्यम से गोमती नगर विस्तार पुलिस ने महज 24 घंटों के अंदर ही कर ली। जनेश्वर मिश्र पार्क की 15 फीट गहरी झील में मिली लाश सहादत गंज थाना क्षेत्र के यासीन गंज हरी मजार के पास रहने वाले मोहम्मद फराज की 26 वर्षीय पत्नी फरहाना अहमद की थी । इंस्पेक्टर गोमती नगर विस्तार ने बताया कि जनेश्वर मिश्र पार्क की झील में महिला की लाश मिली थी सोशल मीडिया के माध्यम से महिला की शिनाख्त कर ली गई है। उन्होंने बताया कि मृतक फरहाना अहमद का मायका कैसरबाग में है और वो गुरुवार को अपने ससुराल यासीन गंज से कैसरबाग गई थी जहां तरावी की नमाज के बाद वो अपनी तीन माह की बेटी को घर में छोड़कर ई रिक्शे पर सवार होकर जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंची थी और उन्होंने गेट नंबर 1 से पार्क में दाखिल होने का प्रयास किया था लेकिन रात ज्यादा होने की वजह से उन्हें पार्क के अंदर नहीं जाने दिया गया था । इंस्पेक्टर के अनुसार मृतिका ने गेट नंबर एक से दो बार पार्क के अंदर जाने का प्रयास किया था जब उन्हें पार्क के अंदर जाने की इजाजत नहीं मिली तो उन्होंने गेट नंबर 2 के पास लगी रेलिंग को पार किया और वो जनेश्वर मिश्र पार्क के अंदर पहुंची थी। उन्होंने बताया कि गेट नंबर 2 के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहा है कि फरहाना रेलिंग पार करके पार्क के अंदर दाखिल हुई थी । उन्होंने बताया कि फरहाना के 3 माह की बेटी है और  बेटी के जन्म के बाद से ही वो काफी बीमार रहती थी जिसकी वजह से वो परेशान रहती थी। इंस्पेक्टर ने बताया की फरहाना के घर परिवार में कोई समस्या नहीं थी। उनका विवाह मार्च 2021 में हुआ था। समझा जा रहा है कि दिमागी संतुलन खराब होने की वजह से उन्होंने जनेश्वर मिश्र पार्क की झील में कूदकर आत्महत्या की है। मृतिका फरहाना अहमद के पति मोहम्मद फराज विदेश में केएफसी कंपनी में कार्यरत हैं मौजूदा समय में मोहम्मद फराज अपने परिवार के साथ ही रह रहे हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से मृतका की शिनाख्त होने के बाद उनके घर परिवार में कोहराम मच गया। फरहाना की मौत की खबर सुनकर परिवार के लोग थाने पहुंचे पुलिस के सामने उन्होंने मृतिका की शिनाख्त कर ली। हालांकि अभी स्पष्ट तौर से नहीं कहा गया है कि फरहाना ने झील में कूदकर आत्महत्या ही की है ये तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि फरहाना की मौत की वजह क्या थी। हालांकि झील के किनारे व्यवस्थित तरीके से फरहाना के जूते और रखा मिला था जिससे यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि फरहाना ने सोच समझकर झील में कूदकर आत्महत्या की है। गोमती नगर विस्तार पुलिस के द्वारा तो 24 घंटों के अंदर मृतक महिला की शिनाख्त कर ली गई लेकिन ठाकुरगंज पुलिस 20 दिन बीत जाने के बाद भी घैला पुल के पास जली अवस्था में मिली महिला की लाश की शिनाख्त अभी तक नहीं कर पाई है जबकि जली अवस्था में मिली महिला की लाश की शिनाख्त के लिए पुलिस की 7 टीमें लगातार काम कर रही हैं और लखनऊ व आसपास के जिलों के थानों में मृतक महिला के बारे में जानकारियां एकत्र कर रही हैं बावजूद इसके ठाकुरगंज पुलिस अभी तक महिला की शिनाख्त करने में सफल नहीं हो पाई है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here