ससुराल गए युवक का गांव के बाहर मिला शव

0
135

The body of a young man who went to his in-laws was found outside the village

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर- खीरी (Lakhimpur-Khiri) ससुराल गए युवक का शव गांव के बाहर पड़ा मिला। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने साले व साडू पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के मेहंदी गांव निवासी रामू 30 अपनी पत्नी को विदा कराने मंगलवार को ससुराल खैइया गया था। शाम करीब 6 बजे खैइया गांव के उत्तर मंदिर के पास उसका शव देखे जाने से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव के पास एक पुड़िया में जहर व पानी की बोतल मिली है। मृतक के भाई संतराम ने मृतक के साले व साडू पर हत्या करने का आरोप लगाया है। शव को पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here