अम्बेडकरनगर।युवक का शव घर के सामने पेड़ पर लटका मिला।रात में नित्यक्रम के लिए उठे परिजनों ने युवक की फंदे से लटकी शव देख बदहवास हो चिल्लाने लगे।रोने चीखने की आवाज सुन आसपास के लोग जुट गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतार कर अस्पताल भेजा जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।घटना मालीपुर थाना के करमिसिरपुर गांव में घटित हुई।
बीते रविवार की शाम को उक्त गांव निवासी लकी उर्फ आनंद उम्र 19 पुत्र जय प्रकाश खाना खाकर परिजनों के साथ सो गया।रात 1बजे के करीब घर की महिला नित्यक्रम के लिए जगी। जब वह बाहर निकली तो देखा पेड़ से कोई लटका हुआ है। जब महिला नजदीक पहुंची तो देखा वह आनंद है।उसे फंदे के सहारे लटका देख चिल्लाने लगी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सोमवार दोपहर बाद शव घर पहुंचा तो गांव में कोहराम मच गया। परिजनों ने भीड़ के बीच शव का दाह संस्कार कर दिया। प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि युवक की आर्थिक स्थिति खराब थी।मृतक सब्जी आदि बेचता था।उसने आत्महत्या क्यों की बताया नहीं जा सकता।