जनपद के कदौरा थाना क्षेत्र में बुधवर की दोपहर एक चार वर्षीय मासूम लापता हाे गया। परिजनों ने उसे गांव में खोजा लेकिन उसका कही पता नहीं चला। घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी, तब देर रात को गांव के तालाब में उसका शव बरामद हुआ। मासूम के शव को देख परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम हांसा में रहने वाले निसार शाह अपने परिजनों के साथ मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते है। बुधवार काे वह काम करने के लिए परिवारीजनों के साथ गए थे। इस बीच घर पर निसार का चार वर्षीय पुत्र वारिस दोपहर के वक्त खेलते हुए लापता हो गया। जब शाम काे परिजन घर आए तो बेटा वारिस लापता था। बेटे के घर में न मिलने पर पड़ोसियाें से पूछा लेकिन उसकी काेई जानकारी नहीं मिली। काफी खाेजबीन के बाद बेटे के ना मिलने पर
परिजनाें ने पूरी जानकारी पुलिस को दी।
बच्चे के लापता हाेने की जानकारी पर पुलिस ने खोजबीन शुरू की। इस दौरान गांव के पीछे बने तालाब पर मासूम का शव दिखाई दिया। पुलिस ने बच्चे के शव की
पहचान लापता बच्चे के परिजन से कराई ताे वह लापता निसार निकला। बेटे शव देख परिजनाें में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने आशंका जताई की खेलते समय मासूम का तालाब के पास पहुंच गया हाेगा, जहां पैर फिसलने गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गयी।
प्रभारी निरीक्षक विजय पांडे ने बताया कि मासूम बच्चे का शव तालाब में मिला। जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया गया है। पाेस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।