श्रीलंका के इन 3 खिलाड़ियों को बोर्ड ने सुनाई बड़ी सज़ा, बायो-बबल तोड़ने का आरोप

0
103

The board sentenced these 3 players of Sri Lanka, accused of breaking the bio-bubble

नई दिल्ली(New Delhi): इंग्लैंड (England) दौरे पर मौजूद श्रीलंका (Sri Lanka) क्रिकेट टीम के लिए इस समय कुछ सही नहीं चल रहा है. श्रीलंका के 3 खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया गया है. इन खिलाड़ियों ने इंग्लैंड दौरे पर टीम का बायो बबल (Bio Bubble) तोड़ा. इस घटना के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने तीनों को निलंबित कर दिया है. कुसाल मेंडिस (Kusal Mendis) और विकेटकीपर निरोशन डिकवेला (Niroshan Dickwella) सहित तीन क्रिकेटरों को तुरंत श्रीलंका लौटने का आदेश दिया गया है.  Sri Lanka के खिलाफ होने वाले ODI और T20 मुकाबलों के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शिखर धवन को मिली कप्तानी

बता दें कि इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज धनुष्का गुणतिलका को तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका की हार के बाद रात में डरहम की सड़कों पर घूमते हुए देखा गया. इस मैच में श्रीलंका को 89 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा. ये तीनों खिलाड़ी इस मैच का हिस्सा थे.

इन खिलाड़ियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में श्रीलंकाई टीम के ये तीनों खिलाड़ी रात के वक्त अपने होटल से बाहर घूमते दिख रहे थे. जिसके बाद बायो-बबल के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है. इस शर्मनाक हरकत के बाद श्रीलंकाई टीम को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जा रहा है.

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सचिव मोहन डि सिल्वा ने बयान में कहा कि श्रीलंका क्रिकेट की कार्यकारी समिति ने निरोशन डिकवेला, धनुष्का गुणतिलका और कुसाल मेंडिस को बायो बबल तोड़ने पर निलंबित कर दिया है और उन्हें तुरंत स्वदेश लौटने का आदेश दिया गया है.

बता दें कि इंग्लैंड ने श्रीलंका को शनिवार को हुए टी20 मुकाबले में हराकर श्रृंखला 3-0 से अपने नाम कर ली है. श्री लंका को अक्टूबर 2020 के बाद से लगातार पांचवीं टी20 श्रृंखला में हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका को इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलना है. पहला मैच 29 जून को चेस्टर ली स्ट्रीट में खेला जाएगा.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here