कड़ाके की ठंड ने लोगों की बढ़ाई मुश्किलें,घर से निकलना हुआ दूभर।

0
116

अवधनामा संवाददाता

चोपन/ सोनभद्र नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में दो दिनों से लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं चारों तरफ धुंध ही धुंध छाया हुआ है नववर्ष के आगमन के साथ ही मौसम में आई बदलाव से जनजीवन काफी प्रभावित है मंगलवार को नगर में चहल पहल नाम मात्र का देखने को मिला जगह जगह लोग या तो घरों में दुबके रहे या फिर अलाव तापते नजर आये। करीब 10 दिनों से लगातार हो रही कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मंगलवार को सुबह से शाम तक कोहरा और बादल छाए रहने से सड़कों पर वाहन कम ही दिखाई दिए।कई दिनों से सूर्यदेव के दर्शन नहीं होने से लगातार कड़ाके की ठंड बढ़ती जा रही है। पांच दिन पहले निकली कड़क धूप से लोगों ने राहत की सांस ली थी लेकिन अगले ही दिन से आसमान में छाई बदरी ने लोगों के उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। इसके बाद लगातार तापमान में गिरावट आ रही है। कोहरे के चलते सुबह और शाम पाला पड़ने लगा है। ऐसे में बाजार सुनसान दिखाई दे रहे हैं। वहीं शाम होते ही बढ़ती ठंड से राहत पाने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया। मंगलवार को अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here