माधव ज्ञान केन्द्र में मनायी गयी महान क्रान्तिकारी चन्द्रषेखर आजाद की जयन्ती

0
103

 

The birth anniversary of the great revolutionary Chandrashekhar Azad was celebrated at Madhav Gyan Kendra.

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज(Prayagraj)। माधव ज्ञान केन्द्र इण्टरमीडिएट कालेज नैनी में आज देष के स्वतंत्रता सेनानी चन्द्रषेखर आजाद की जन्मतिथि धूमधाम से मनायी गयी।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. विन्ध्यवासिनी प्रसाद त्रिपाठी ने आजाद के चित्र पर पुष्पार्चन किया और कहा कि माँ भारती का यह वीर सपूत आजीवन स्वतंत्र रहते हुए मातष्भूमि की सेवा में लगे रहे। मध्य प्रदेष के भावरा गाँव में जन्मे पिता सीता राम तिवारी तथा माता जगरानी की कोख से उत्पन्न यह बालक सन् 1906 में जन्म लेकर मात्भूमि की सेवा करते हुए 1931 में प्रयाग की धरती, जो संस्कष्ति ज्ञान व चरित्र का संगम है, पर अपनी जीवन लीला आजाद रहते हुए समाप्त की। प्रधानाचार्य ने कहा कि वह भारत भूमि धन्य है जहाँ ऐसे क्रान्तिकारी, आत्मबलिदानी श्रेष्ठ महापुरूषों ने जन्म लेकर उसे अपने रक्त से सींचा। विद्यालय के षिक्षक राधे श्याम तिवारी, सुरेष्वर प्रसाद मिश्र, संजय कुमार मिश्र, राज कुमार पाल, सभाजीत पाल आदि षिक्षक व षिक्षिकाएॅ इस अवसर पर उपस्थित रहे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here