जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती।

0
192

अवधनामा जिला संवाददाता हिफजुर्रहमान 

वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता दिवस के रूप में मनाया गया

हमीरपुर : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जन्म दिवस को जनपद में राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
इस क्रम में सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जीवन पर विचार गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी श्री राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी में सरदार वल्लभभाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया तदोपरांत राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता विषयक शपथ दिलाई गई।
गोष्ठी में एडीएम न्यायिक डॉ नागेन्द्र नाथ यादव, लखन लाल जोशी, नाथूराम पथिक, गुरुदेव सिंह, गणेश सिंह, ईदगाह के धर्मगुरु आदि ने सरदार वल्लभभाई पटेल जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने गोष्ठी में मौजूद लोगों तथा जनपद वासियों को राष्ट्रीय एकता दिवस एवं सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जन्म दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश को आजादी दिलाने , 500 से अधिक रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत का निर्माण करने में सरदार वल्लभभाई पटेल जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। हमें उनके जीवन दर्शन से प्रेरणा व सीख लेने की आवश्यकता है। हमे उनके बताए गए मार्गों पर चलना चाहिए तथा उनके जीवन के आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
कार्यक्रम का संचालन जलीस खान ने किया।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव, सीएमओ डॉ गीतम सिंह, उपनिदेशक कृषि अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी जनपद के प्रबुद्ध व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

इससे पूर्व राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर सर्वप्रथम प्रातः 6:00 बजे जिला स्टेडियम परिसर से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। रन फार यूनिटी दौड़ को सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला ने स्टेडियम परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
तदोपरांत प्रभात फेरी में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं ने स्टेडियम परिसर में एकता शपथ ली । इस मौके पर स्टेडियम परिसर में राष्ट्रीय एकता और अखंडता विषयक स्लोगन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । तदोपरांत एकता दौड़ का आयोजन किया गया।
प्राइमरी विद्यालयों के छात्रों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में प्रभात फेरी का आयोजन तथा माध्यमिक विद्यालय के छात्रों की रैली निकाली गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने वृद्धाश्रम में वृद्ध जनों को भोजन वितरित किया। जिला संयुक्त चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित किया गया। विद्यालयों में सरदार वल्लभभाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here