इटावा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं भारत रत्न,पूर्व प्रधानमंत्री श्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्द में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा की गई।कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा दोनों महापुरुषों के जीवन,उनके सिद्धांतों एवं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया कि गांधी जी ने हमें सिखाया कि सत्य और अहिंसा ही सबसे बड़ी ताकत है,उन्होंने यह दिखा दिया कि बिना हिंसा का सहारा लिए भी पूरे साम्राज्य को झुकाया जा सकता है, उनकी सत्यनिष्ठा और जनसेवा की भावना हम सबके लिए मार्गदर्शक है, दूसरी ओर,शास्त्री जी अपने सरल स्वभाव,अनुशासन और कर्तव्यपरायणता के लिए याद किए जाते हैं,उनका नारा जय जवान,जय किसान केवल शब्द नहीं, बल्कि भारत की आत्मा है सुरक्षा और अन्न दोनों की महत्ता को दर्शाने वाला।
साथियों,आज के दिन हमें सोचना होगा कि पुलिस कर्मियों के रूप में हम इन मूल्यों को कैसे जी सकते हैं,हमारे व्यवहार में पारदर्शिता और ईमानदारी झलकनी चाहिए,जनता से संवाद में संयम और संवेदनशीलता होनी चाहिए।
इस अवसर पर पुलिस विभाग के अधिकारीगण एवं कर्मचारियों ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर अभयनाथ त्रिपाठी,क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर आयुषी सिंह एवं प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चन्द्र यादव और अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।





