उत्तम सत्य धर्म बहुत व्यापक, पर्यूषण पर्व के प्रथम चार दिवसों में उत्तम क्षमा

0
212

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। पर्यूषण पर्व की पूजा आराधना के उपरांत उत्तम सत्य धर्म पर मंगल देशना देते हुए आचार्य ज्ञेय सागर महाराज ने बताया कि पर्यूषण पर्व के प्रथम चार दिवसों में उत्तम क्षमा, उत्तम मार्दव, उत्तम आर्जव एवं उत्तम शौच धर्म की पूजा आराधना करने के उपरांत उत्तम सत्य, संयम, तप, त्याग के गुण जीव की आत्मा में स्वतः प्रकट हो जाते हैं। उत्तम सत्य धर्म बहुत व्यापक है, जिन वचनों से किसी प्राणी की आत्मा को वेदना कष्ट हो, ऐसे वचन बोलना भी असत्य की श्रेणी में आता है।

जैन बाग स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर के पावन परिसर में पर्यूषण पर्व के पंचम दिन श्रीजी का मंगल अभिषेक एवं शांतिधारा का सौभाग्य प्रशस्त पुण्य के बल पर श्रेष्ठी रवि जैन, राजीव जैन, मुकेश जैन एवं प्रदीप जैन को प्राप्त हुआ। वहीं मौहल्ला चौधरीयान स्थित जैन मंदिर जी में चमत्कारी अतिश्यकारी भगवाज चंद्र प्रभु की प्रतिमा की शांतिधारा का पुण्य अवसर जैन समाज के अध्यक्ष राजेश कुमार जैन के पुत्र आचमन जैन, अंकित जैन पुत्र अनिल जैन चक्की वालो को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर आचार्य ज्ञेय सागर महाराज ने कहा कि छल-कपट, मायाचारी एवं राग-द्वेष से रहित, प्रामाणिक, मधुर वचन, जिससे धर्म की प्रभावना हो, पारस्परिक प्रेम एवं सौहार्द का वातावरण सुदृढ़ हो, उत्तम सत्य धर्म है। जैन समाज के अध्यक्ष राजेश कुमार जैन ने कहा कि नगर के सभी 25 मंदिरों में स्त्री, पुरुष, युवा, बालक, वृद्ध द्वारा पूजा अर्चना भक्ति स्तुति हर्ष उल्लास उमंग के साथ की जा रही है, उससे समाज के प्रत्येक वर्ग में आनंद की अनुभूति है। उन्होंने बताया कि समाज के दानवीरों के बल पर समाज की शीर्ष समिति द्वारा जैन बाग स्थित मंदिर के विशाल परिसर में एक विशाल वातानुकूलित सभी सुविधाओं से संपन्न धर्मशाला एवं संत निवास का निर्माण कराया गया है। निर्माण कार्य की पूर्णता के लिए खुले हृदय से पर्यूषण महापर्व में उन्होंने समाज के प्रत्येक वर्ग से अपनी पर्याय की सार्थकता के लिए दान की प्रेरणा भी दी। इस अवसर पर सुविख्यात विद्वान प्रदीप जैन, पीयूष ने कहा कि उत्तम सत्य धर्म को धारण करने से जीव में प्रमाणिकता, पारदर्शिता एवं विनम्रता उद्घाटित होती है। विभिन्न टोलियो के मांगलिक क्रियाओं में भाजपा महानगर अध्यक्ष व संरक्षक राकेश जैन, चंद्र जैन, कुलभूषण जैन, देव जैन, डा.एके जैन, नीना जैन, अनिल जैन, मंटू, संदीप जैन, अनुज जैन, अरुण जैन, अजीत जैन, पाली जैन, अविनाश जैन, राजा, शैलेंद्र जैन, अनिल जैन, अमित जैन, संजीव जैन, अरुण जैन, विपिन जैन, दिनेश जैन, अविनाश जैन, राजकुमार जैन, गप्पी बॉबी जैन, राजीव जैन, मुकेश जैन, नवीन जैन, श्रवण जैन, सुरेंद्र जैन, प्रवीन जैन सहित सैकड़ों श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here