भूखे को भोजन कराना सबसे श्रेष्ठ कार्य: जिलाधिकारी

0
1839

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। लोक कल्याण समिति द्वारा स्थानीय गांधी पार्क जनमंच के निकट लगभग पिछले 6 वर्षों से गरीब व असहाय व जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क भोजन वितरण के कार्य में संस्था के अध्यक्ष व नवान्गतुक जिलाधिकारी डा.दिनेश चन्द्र आज प्रभु जी की रसोई के प्रांगण में पधारे और अपने
करकमलों से गरीब व असहाय लोगों को लोगों को भोजन का वितरण किया गया उनके आगमन पर समिति के सचिव शीतल टण्डन व बड़ी संख्या में उपस्थित सदस्यों द्वारा जिलाधिकारी का तिरंगा पटका,पुष्प गुच्छ व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डा.दिनेश चन्द्र ने कहा कि भूखे को भोजन कराना सबसे श्रेष्ठ कार्य है और प्रभु जी की रसोई के प्रांगण में आकर इसकी
गुणवत्ता, स्वच्छता निरन्तरता से वे बेहद प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों को अपने जन्मदिन व वैवाहिक वर्षगांठ, बड़े बुजुर्गों की पुण्यतिथि व अन्य अवसरों पर प्रभु जी की रसोई में आकर सहयोग करना चाहिए और जरूरतमंदों को भोजन का वितरण कर मानवता की सेवा में भागीदार बनना चाहिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा.अर्चना द्विवेदी, अपर नगरायुक्त राजेश कुमार व एस.के.तिवारी तथा सहायक नगरायुक्त अशोक प्रियदर्शी तथा समिति के सचिव शीतल टण्डन के अलावा समिति के सदस्य दिनेश सेठी, कृष्ण लाल मिडढा, राजीव अग्रवाल, कर्नल संजय मिडढा, संजीव सचेदवा, भोपाल सिंह सैनी, मुरली खन्ना, खैराती लाल अरोडा, विनीत कर्णवाल, मुकेश सेठी, अशोक पपनेजा, प्रवीन चांदना, संदीप मिडढा, विशाल अरोड़ा आदि बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here