शिक्षक दिवस पर मा न्यायमूर्ति द्ववे द्वारा सम्मानित किए गए जिले के श्रेष्ठ 101 शिक्षक एवं शिक्षिकाए।

0
130

 

अवधनामा संवाददाता 

प्रयागराज।  शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला अपराध निरोधक समिति द्वारा जनपद के 101 शिक्षकों और शिक्षिकाओं को सम्मानित कराया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा.न्यायमूर्ति एस के सक्सेना रहे,विशिष्ठ अतिथि मा.न्यायमूर्ति राजीव लोचन महरोत्रा,पंकज जायसवाल  चेयरपर्सन आर्य कन्या विद्यालय समूह ,आदि रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंडलायुक्त आर एस वर्मा ने किया।कार्यक्रम का सुंदर संचालन प्रभाकर त्रिपाठी जी ने किया।
कार्यक्रम की शुरआत मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और पूर्व राष्ट्रपति और शिक्षाविद् राधाकृष्ण जी और सरस्वती माता के चित्रों के माल्यार्पण और स्वागत गीत से हुई।
बाद में जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी,
विश्विद्यालय आदि से प्राप्त संस्तुतियों के आधार पर समिति द्वारा चयनित 101 शिक्षकों और शिक्षिकाओं को मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथि मा.न्यायमूर्ति  द्वय के कर कमलों से शाल,मोमेंटो और प्रमाणपत्र दिला कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा न्यायमूर्ति एस के सक्सेना ने शिक्षकों की महानता और उनके देश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए प्रशंसा की।अपने अध्यक्षीय संबोधन में पूर्व मंडलायुक्त आर एस वर्मा ने शिक्षकों की महत्वता यह कह कर भगवान से भी ऊपर बताई :-
गुरु गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पाय।
बलिहारी गुरु आपनों गोविंद दियो बताए।
अपराध निरोधक समिति के सचिव संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे वॉलंटियर्स बाढ़ में ,माघ मेले , कुंभ मेले ,विभिन्न त्योहारों के अवसर पर पुलिस के साथ सहयोग करते है और ट्रैफिक नियमों से, साइबर क्राइम से बचने  के लिए और महिलाओं को गुंडों की छेड़ छाड़ से बचने के तरीके बताने के लिए विभिन्न विद्यालयों में प्रशिक्षण या लेक्चर देने का कार्य करते है।ऐसे कार्यक्रम में प्रधानाचार्य पूर्ण सहयोग दे।
प्रमुख शिक्षक जो उपस्थित थे उनमें प्रसिद्ध भजन/ग़ज़ल गायक और शिक्षक मनोज गुप्ता,प्रसिद्ध एंकर और शिक्षिका रंजना त्रिपाठी,प्रोफेसर अर्चना पाठक, सुदीप श्रीवास्तव, राखी चौधरी, प्रभाकर त्रिपाठी, ऊषा सिंह एन एस एस की ऊषा सिंह,भावना त्रिपाठी आदि अनेक शिक्षकों सम्मानित किया गया।जिला अपराध निरोधक समिति की ओर से सचिव श्री संतोष श्रीवास्तव,लक्ष्मी कांत मिश्रा,एस एन सिंह,अशोक सिंह,विशाल शोएब आलम, अनंत अग्रवाल आयुष जायसवाल,प्रशांत सिंह कुलदीप धर, अनूप वर्मा, सुजीत   श्रीवास्तव,अखिलेश श्रीवास्तव, गणेश मोहनअभिषेक यादव, सनी श्रीवास्तव, राकेश शर्मा  कयामुद्दीन आनंद सिंह उमाकांत मिश्र रवि कुशवाहाआदि बड़ी टीम उपास्थती रही और कार्यक्रम सफल बनाया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here