योजनाओं का लाभ उसे हर हाल में मिले जो उसके पात्र है : असीम अरुण

0
184

अवधनामा संवाददाता

राज्य मंत्री असीम अरुण ने जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के शिरकत किया

 

कुशीनगर। प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण का रविवार को जिले दौरा था। मंत्री द्वारा जिले के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण तथा जनजातीय धन्यवाद सभा में प्रतिभाग किया गया।

समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण (स्वतंत्र प्रभार) ने सर्वप्रथम कुशीनगर मुख्य महापरिनिर्वाण मंदिर में भगवान बुद्ध की लेटी प्रतिमा का दर्शन किए। धम्म पाठ के बीच चीवर चढ़ाया। उसके बाद द्वारा म्यांमार, बुद्ध विहार में समाज कल्याण विभाग की तरफ से संचालित भिक्षु चंद्रमणि प्राइमरी पाठशाला का निरीक्षण किया गया। मंत्री ने पाठशाला में शिक्षण व्यवस्था व सुविधाओं का जायजा लिया तथा कहा सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए विभाग तत्पर है। बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाया जाएगा। फिर मंत्री ने जिले में समाज कल्याण विभाग की तरफ से संचालित पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय सिरसिया हेतिमपुर पहुंचे, जहां विद्यालय की शिक्षण व्यवस्थाओं व सुविधाओं का हाल जाना। इसके पश्चात मंत्री ने पथिक निवास में पी0 एम0 अजय योजना के तहत लाभार्थीगणों से मुलाकात भी की। विदित हो कि प्रधामनंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पी एम अजय योजना) के तहत अनुसूचित जाति में कौशल विकास और आय सृजन के माध्यम से अतिरिक्त रोजगार सृजन कर गरीबी को कम करने का प्रयास किया जाता है। इस क्रम में मंत्री ने बकरी पालन, पेपर ग्लास, टेलरिंग व अन्य व्यवसायों की स्थापना के उत्सुक लाभार्थीगणों के प्रशिक्षण, लागत, मुनाफा, आय आदि के बारे में पूछा तथा उन्हें शुभकामनाएं भी दिया। कहा कि किसानों की आय बढ़े इसके लिए कृषि के साथ साथ पशुपालन को भी प्रोत्साहित करने की जरूरत है। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित लोहियवा पुल स्थित वृद्धाश्रम कसया के निरीक्षण दौरान मंत्री ने वृद्धजनों की समस्याएं सुनी। यहां मौजूद सीडीओ गुंजन द्विवेदी को वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य शिविर लगाने का निर्देश दिया। ताकि बुजुर्गों का उपचार किया जा सके। सभी की समस्याएं दूर कराने के लिए सख्त निर्देश दिए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here