Wednesday, May 21, 2025
spot_img
HomeUttar Pradeshbandaव्यवहार ऐसा हो कि मरीज बीमारी भूल जाएर: रजत सेठ

व्यवहार ऐसा हो कि मरीज बीमारी भूल जाएर: रजत सेठ

अवधनामा संवाददाता

 नवनियुक्त 9 स्टाफ नर्सें मंडल में देंगी सेवा

बांदा। स्टाफ नर्स स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ होती हैं। इन्हें अस्पताल में मरीजों के साथ सबसे अधिक समय रहना पड़ता है। आपका व्यवहार मरीजों की तकलीफ को दूर करता है। स्टाफ नर्सों को अपना व्यवहार ऐसा रखना चाहिए कि मरीज भूल जाए कि वह बीमार है। यह बातें सदर विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ ने नवनियुक्त स्टाफ नर्सों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहीं।
उन्होंने नर्सों को प्रेरित करते हुए कहा कि अस्पतालों में दुख-तकलीफ के बजाय एक स्वस्थ माहौल कायम करने का प्रयास करना चाहिए। ऐसा माहौल बनाना चाहिए, जिससे बीमार व्यक्ति भी ऊर्जा प्राप्त कर सके। आपका अच्छा व्यवहार आपको करियर में बहुत लाभान्वित करेगा। कोई भी मरीज सिर्फ दवा से ठीक नहीं हो सकता। चिकित्सक और स्टाफ नर्स को अपने स्तर पर प्रयास करने होंगे। प्रशिक्षण के दौरान आपने जो सीखा है, जो शपथ ली है, अगर आप उसकी नींव पर आगे बढ़ेंगे तो एक समय के बाद आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अजय कुमार ने बताया कि कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की 1354 नवनियुक्त स्टाफ नर्सों को ईमानदारी से अपना दात्यिव निभाने के लिए प्रेरित किया। डा. अजय ने बताया कि नवनियुक्त 9 स्टाफ मंडल में अपनी सेवाएं देंगी। महोबा, चित्रकूट व हमीरपुर में तीन-तीन स्टाफ नर्स तैनात होंगी। शासन के निर्देश पर जनपद की निवासी होने की वजह से उन्हें नियुक्ति पत्र यहां सौंपे गए हैं।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरएन प्रसाद व डा. संजय कुमार शैवाल, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पीएन यादव, प्रेमचंद्र पाल इत्यादि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular