कॉवरियों का जत्था बाबा धाम के लिए रवाना

0
171

 

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। कावरिया संघ तीर्थ यात्रा कटरा त्रिमोहानी से सुआल प्रसाद गोंड के नेतृत्व में बुधवार को प्रातः 11 बजे कॉवरियों का जत्था बाबा धाम के लिए शोभा यात्रा के साथ रवाना हुआ। शोभा यात्रा चौक दक्षिणमुखी देवी के मंदिर दर्शन करके, शकर तिराहा, शंकर जी मूर्ति, बड़ादेव मंदिर दर्शन-पूजन करके स्थानीय थाना कोतवाली के सामने से लग्जरी बस द्वारा गंतव्य के लिए रवाना हुआ। रवाना होने से पूर्व निकाली गयी शोभा यात्रा में झंडा, बाजा गाजा घोडी शिव वेश व केशरिया परिधान में फ़ॉवरिया तीथयात्री शामिल हुए। सुआल प्रसाद गांड ने बताया कि कॉवरिया संघ 26 वर्षाे से अनवरत भारत के भिन्न-भिन्न प्रदेशों व नेपाल देश का तीन बार भ्रमण कर चुका है। इसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, उडीसा, आन्ध्र प्रदेश, तेलगांना, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, जम्मू पश्चिम बंगाल, हिमांचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, चण्डीगढ़, गोवा, उत्तराखण्ड, सॅवरीमाला चार धाम का लग्जरी बस केसरवानी ट्रेवेल्स गोरखपुर के सहयोग से सभी यात्राएं सुरक्षित सम्पन्न हुई है। यात्रा के सहयोगी अशोक अंगूरिया, जयशंकर, सतिराम यादव, सुशील गोंड, शेखर निषाद, जिलेदार निषाद, शारदा निषाद,राजरानी, चन्द्रवली राय, सुशील राय, विनोद मोदनवाल भंडारी रहेंगे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here