क़ासिम सभासद के प्रयास से क्षेत्र का कायाकल्प और सौन्दरीकरण हुआ

0
88

जैदपुर बाराबंकी। कस्बा छोटी बाजार वार्ड स्थित छोटा इमामबाड़ा अपने नए स्वरूप से लोगों का ध्यान खींच रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दाऊद अलीम और वार्ड सभासद मोहम्मद कासिम के प्रयासों से इस क्षेत्र का कायाकल्प और सौन्दरीकरण किया जा रहा है। इमामबाड़े के आसपास के क्षेत्र में बेहतरीन रंग बिरंगी इंटरलॉकिंग की गई है। साथ ही आकर्षक लाइटों से इसे सजाया गया है।

इस नए स्वरूप ने स्थानीय लोगों का ध्यान खींचा है। जैदपुर कस्बे और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोग यहां सेल्फी लेने के लिए रुक रहे हैं। वार्ड छोटी बाजार के सभासद मो कासिम से बात करने पर उन्हौने बताया बोर्ड ने छोटे इमामबाड़ा की दयनीय स्थिति को सजाने और संवारने मे हमारे प्रस्ताव पर सहमति दी और आज छोटा इमामबाड़ा जैदपुर वासियो के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बना है।

सैकड़ो नौजवान सेल्फी ले रहे और खुशियाँ मना रहे है इसके लिए अपने बोर्ड के साथियों और अध्यक्ष प्रतिनिधि दाऊद अलीम और अधिशाषी अधिकारी जी का आभार व्यक्त किया.नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राम जनक तिवारी ने बताया कि आने वाले समय में जैदपुर नगर पंचायत जिले में पहले स्थान पर होगी। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों से जैदपुरवासियों की सुविधाओं में वृद्धि होगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here