उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जेवर में बनने वाले अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सैक्टर 21 में हिन्दुस्तान की बेहतरीन फिल्म इंडस्ट्री बनाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है, जिससे जेवर ही नही अपितु हरियाणा के सीमांत जनपद व एनसीआर के अन्य अनेंकों जनपदों में खुशी का माहौल है।
आज दिनांक 23 सितंबर 2020 को जेवर क्षेत्र के भ्रमण के दौरान जेवर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में नौजवानों ने जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह का धन्यवाद करते हुए फिल्म इंडस्ट्री बनाए जाने पर खुशी जाहिर की। यह फिल्म सिटी कस्बा रबूपुरा व यमुना एक्सप्रेस-वे के मध्य बनाई जायेगी, जोकि भौगोलिक दृष्टि से बहुत ही उपयुक्त स्थान है।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने अपने भ्रमण कार्यक्रमों के दौरान उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि ’’जेवर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की स्थापना ने इस क्षेत्र को दुनिया के नक्शे में पहचान दी है, उसी प्रकार फिल्म इंडस्ट्री देश की सभ्यता और संस्कृति को दुनिया में फैलाने में मददगार साबित होगी। क्योंकि चलचित्र एक ऐसा माध्यम बन चुका है, जो सीधा मानव मस्तिष्क को शीघ्र प्रभावित करता है।’’
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि ’’फिल्म सिटी की स्थापना से नवयुवक और युवतियों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का समूचित मौका मिलेगा। प्रत्यक्ष रूप से लाखों रोजगारों का सृजन होगा और जेवर क्षेत्र की पहचान दुनिया के नक्शे पर अमिट होगी।’’