दो लोगों की बातचीत में एक व्यक्ति द्वारा लगाया गया 50 हज़ार की रिश्वत का आरोप
लखनऊ। (Lucknow) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जहां पूरा भारत पीड़ित है और उत्तर प्रदेश में शुक्रवार की रात से संपूर्ण लॉकडाउन जारी है और लोगों का कारोबार बंद है ऐसे हालात में लॉक डाउन का पालन कराने वाली पुलिस पर 50 हज़ार रुपए की रिश्वत लेने का आरोप सोशल मीडिया पर वायरल होने से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया है । रविवार की रात सोशल मीडिया पर जारी हुए दो लोगों की बातचीत के ऑडियो रिकॉर्डिंग और मैसेज में कहा गया है कि लखनऊ पश्चिम क्षेत्र के सआदतगंज थाने की कटरा विजय बेग पुलिस चौकी के इंचार्ज संजय गुप्ता और एक कांस्टेबल द्वारा चौपटिया के कच्चा पुल पर मांस की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति से 50 हज़ार की रिश्वत ली गई । हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो मैसेज में जो दो लोग आपस में बात कर रहे हैं उसमें एक मास के विक्रेता और दूसरा ग्राहक बताया जा रहा है मांस लेने के इच्छुक ग्राहक से मांस विक्रेता द्वारा यह बताया जा रहा है कि कटरा विजन बेग चौकी के दरोगा और एक सिपाही द्वारा उससे 50 हज़ार की रिश्वत इसलिए ली गई क्योंकि वह लॉकडाउन में मांस बेच रहा था इसलिए उसने कुछ दिनों के लिए अपना कारोबार बंद कर दिया है । सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो के संबंध में आरोपी बनाए जा रहे उपनिरीक्षक संजय गुप्ता का कहना है कि यह सच है कि वह मास की बिक्री की सूचना पर मांस विक्रेता को पकड़कर चौकी लाए थे लेकिन लॉकडाउन में मांस बिक्री की खबर गलत साबित होने पर उसे छोड़ दिया गया था । उनका कहना है कि 50 हज़ार की रिश्वत वाला ऑडियो मनगढ़ और साजिश के तहत जारी करना प्रतीत हो रहा है ।इस संबंध में पुलिस के आला अफसरों का कहना है कि सोशल मीडिया पर जारी हुए ऑडियो मैसेज की जांच की गई तो प्रथम दृष्टया ऑडियो फर्जी प्रतीत हो रहा है आला अधिकारियों का कहना है कि क्योंकि मामला रिश्वत जैसा गंभीर है इसलिए जांच जारी है। आपको बता दें कि रविवार की रात दरोगा पर 50 हज़ार की रिश्वत लिए जाने के आरोप वाले ऑडियो के साथ एक मैसेज भी वायरल हो रहा था जिसमें लिखा जा रहा था कि दरोगा ने दिखाई दरिया दिली 50 हज़ार रुपए लेकर मांस विक्रेता को छोड़ा हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ऑडियो संदेश इसलिए भी पूरी तरह से सत्य नहीं कहा जा सकता क्योंकि इस ऑडियो संदेश में मांस विक्रेता और ग्राहक के बीच बातचीत हुई है मांस विक्रेता द्वारा 50 हज़ार की रिश्वत लिए जाने की शिकायत न तो पुलिस के किसी अधिकारी से की है और न ही उसने मीडिया में यह खबर वायरल की है ऑडियो संदेश को सुनकर यह भी कहा जा सकता है कि जिस ग्राहक के द्वारा मांस खरीदने के लिए मांस विक्रेता को कॉल की गई थी उसके द्वारा रिश्वत की बात सुनकर भी बहुत हल्के में लिया गया था जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि इस ऑडियो को या तो मास विक्रेता द्वारा वायरल किया गया है या फिर उस ग्राहक द्वारा वायरल किया गया है। क्योंकि दो लोगों के बीच हुई बातचीत दो लोगो के मोबाइल में ही रहती है इसे तीसरा व्यक्ति तभी वायरल कर सकता है जब इन दोनों व्यक्तियों में से किसी के द्वारा इसे वायरल करने के लिए प्रेरित किया गया हो । बाहरहाल पुलिस पर रिश्वत का दाग लगाने वाले इस के कथित ऑडियो संदेश की जांच जारी है।
Also read