स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो दूषित जल का आरोप लगाया गया है वो पूर्णतः गलत है- संदीप मेहरोत्रा

0
360

अवधनामा संवाददाता

मोहम्मदी-खीरी- मोहल्ला सरैया में छः बच्चो की मृत्यू के बाद नगर पालिका द्वारा नगर के वार्ड संख्या 8 व 21 में साफ-सफाई व दूषित जल निकासी की व्यवस्था की जा रही है। इस सम्बन्ध में आज नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा पत्रकारो से रूबरू होते हुए वार्ड संख्या 8 व 21 में मृतक बच्चो के परिवारीजन से संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चो की मृत्यु का कारण फैली गन्दगी और दूषित जल पीने से हुई बताया जा रहा है। जो स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपना पल्ला झाड़ने के लिये यह स्थिति बनाई गयी है किन्तु प्रश्न यह उठता है कि यदि पानी दूषित है तो केवल सात-आठ वर्ष तक की उम्र के ही बच्चे इससे प्रभावित क्यो हो रहे है जबकि उसी टंकी का पानी तो वयस्कों द्वारा भी प्रयोग किया गया होगा वह सभी पूर्ण रूप से स्वस्थ्य है। साथ ही जब पाइप लाइन एक दूसरे से कनेक्टेड है तो स्थल विशेष पर ही बच्चो के साथ ऐसी घटनाएं क्यों हुई जबकि सक्षम स्तर से पानी की सैम्पलिंग करायी गयी है जिसकी अभी तक रिपोर्ट नहीं है। उन्होने आगे कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा जो ट्वीटर पर टिप्पणी की गयी है वह पूरी तरह गलत है इस तरह की टिप्पणी से नगरवासियो के मन में एवं प्रदेश स्तर पर पालिका की स्थिति को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। उन्होने कहा कि मोहल्ला सरैया के अन्तर्गत वार्ड संख्या आठ व 21 में बच्चो की मृत्यु की सूचना पर स्थवास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्वास्थ्य सम्बन्धी उपचार किया जा रहा है जबकि सफाई व्यवस्था के पालिका द्वारा विशेष अभियान चलाते हुए नालियों, नालो की सफाई करा कर रूप हुए पानी के बहाव को व्यवस्थित किया जा रहा है इस पर उपजिलाधिकारी के निर्देशन पर नगर पालिका की पूरी टीम लगी हुई है। जिस पर उपजिलाधिकारी द्वारा कड़ी नज़र रखी है। बबौरी पुलिया के पास जहां अभी तक जेसीबी से खुदाई नहीं हो पा रही थी की स्थिति में प्लाटिंग की ईटों को उखडवाकर मशीन उतरवा कर सफाई करायी गयी तथा मण्डी के निकट स्थित तालाब की खुदाई करवाते हुए पानी के बहाव को व्यवस्थित किया गया है। श्री मेहरोत्रा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो दूषित जल का आरोप लगाया गया है वो पूर्णतः गलत है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होने कहा कि नगर में जल निकासी के नालो का प्रस्ताव हुआ है स्वीकृत होते ही नालो का निर्माण किया जायेगा। उन्होने आगे कहा कि समाजवादी शासन काल में तालाबो को पाट लेने की वजह से नगर में जल भराव हो रहा है जिसके लिये शासन को लिखा गया है वही मदरसा हुसैनिया से होते हुए जो नाला नई बस्ती से गुजरता है की सफाई पर उन्होने कहा कि पहले उक्त नाले का पानी गर्ग क्रेशर के बने गडढो में गिरता था अब क्रेशर स्वामी द्वारा उन गडढो को पाट कर प्लाटिंग कर दी गयी है जिस कारण उस नाले के पानी की निकासी बाधित हो रही है जल्द ही वहां से भी नये नाले का निर्माण कराया जायेगा जब तक नगर पालिका वहां से कच्चे नाले को खुदवा कर पानी के निकास की व्यवस्थ्या करेगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here