अवधानामा संवाददाता
विकास खंड मोतीचक के अजीजनगर में आयोजित रहा कार्यक्रम
मथौली, कुशीनगर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विकास खंड मोतीचक के ग्राम पंचायत अजीजनगर में शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य व भाजपा नेता अखिलेश दास गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस मौके और उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य सरकारी योजनाओं और लाभ को उन लोगों तक पहुंचाना है, जो पीछे रह गए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है। पूर्व की सरकारों में ग्रामीण क्षेत्र की जनता अछूता रही है। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के बारे में जिक्र करते हुए लोगों से लाभ लेने का अपील किया। इसके पूर्व विकसित भारत संकल्प यात्रा एलईडी वैन का स्वागत किया गया जिसके माध्यम से योजनाओं के बारे में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। कार्यक्रम में स्वास्थय विभाग, पशु पालन विभाग, कृषि विभाग सहित तमाम विभागों द्वारा स्टाल लगाकर जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन रोजगार सेवक अनिल दुबे ने किया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान नुरैशा खातून ने किया। वहीं पकड़ी मदरहां में भाजपा नेता जयप्रकाश उपाध्याय ने योजनाओं के बारे में जानकारी दिया। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि अजीजनगर इनसाद उर्फ मुन्ना अंसारी, एडीओ एजी प्रमोद कुमार, सचिव शिवेंद्र गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य रामनेति उर्फ छट्ठू यादव, प्रभात सिंह, शबाना खातून, निरमा भारती, बृजेश कुमार, राजेश पटेल, सतीष वर्मा, राजेश कुमार गुप्त, मोहन पटेल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में दी जानकारी
मथौली, कुशीनगर। पकड़ी मदरहां गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे लोगों को बताया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता जय प्रकाश उपाध्याय रहे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में समाज के अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इस मौके पर उपजिलाधिकारी हाटा हीरालाल, खण्ड विकास अधिकारी फूलचंद्र सरोज, सहायक विकास अधिकार, अनवारूल सिद्दीकी, सचिव, शिवेंद्र गुप्ता, प्रधान अलाउद्दीन अली, पंचायत सहायक मंजीत साहनी, पवन सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।