आमजन को सस्ती व सरल चिकित्सा उपलब्ध कराना है उद्देश्य- डा० भक्तवत्सल

0
170

अवधनामा संवाददाता

होमियोपैथी के क्षेत्र में जिले का नाम देश विदेश में किया रोशन

आजमगढ़। मंगलवार की सुबह शहर के बदरका क्षेत्र में वत्सल होम्योपैथिक क्लिनिक का भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्र ने फीता काट कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पूर्व निदेशक होमियोपैथी उ० प्र० डा० आनंद कुमार चतुर्वेदी व प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता वरिष्ठ चिकित्सक डा० भक्तवत्सल उपस्थित रहे। क्लिनिक का निरीक्षण कर श्री अखिलेश मिश्र ने कहा की सभी जानते हैं की डा० भक्तवत्सल ने होमियोपैथी के क्षेत्र में जिले का नाम देश विदेश में रोशन किया है आशा व्यक्त करता हूं की उनके पुत्र डा० अनुतोष वत्सल भी उन्ही के पद चिन्हों पर चलेंगे और पीड़ितों की सेवा करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ होमियो चिकित्सक डा० भक्तवत्सल ने कहा की पीड़ित मानवता की सेवा करना ही मूल धर्म है इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए शहर में हमने ये दूसरा होमियोपैथी चिकित्सा केंद्र स्थापित किया है। केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा भी होमियोपैथी चिकित्सा को भरपूर बढ़ावा दिया जा रहा है। जिसके चलते आज होमियोपैथी विधा मरीजों को सस्ता और सरल इलाज उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। वत्सल होम्योपैथिक क्लिनिक में भी मानवता की सेवा करना ही हमारा प्रथम लक्ष्य रहेगा। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हमाई डा० बी बी सिंह नवाब, डा० डी पी सिंह वाराणसी, प्राचार्य होम्योपैथिक मेडिकल कालेज आजमगढ़ डा० राजेंद्र सिंह राजपूत, डा० अनिरुद्ध चौबे, डा० अनिल गुप्ता, डा० देवेश दुबे, डा० रणधीर सिंह, डा० प्रभात, डा० नेहा दुबे, डा० प्रमोद गुप्ता, डा० अजय राय, डा० बब्बन सिंह, अशोक कुमार श्रीवास्तव, राजेंद्र प्रसाद यादव, रमाकांत वर्मा, राकेश अग्रवाल, संजय डालमिया आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here