अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज। मंगलवार को कताई मिल मजदूर संगठन मेजा इकाई द्वारा किये जा रहे सत्याग्रह आंदोलन में पहुंचे कोरांव विधान सभा के विधायक राजमणि कोल को संगठन के मंत्री रामप्रताप पाण्डेय के नेतृत्व में मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौप कर कार्यवाही किए जाने की मांग की ।
विधायक ने आश्वासन देते हुए आंदोलन कर रहे मेजा कताई मिल के मजदूरों से कहा कि आप लोगो को बहुत कुछ बताने की जरूरत नही है।
मैं भी इसी मेजा कताई मिल के सामने टाइप की दुकान चलाता था।में आप लोगों की समस्या से पूरी तरह से वाकिफ हूं। मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व उद्योग मंत्री से आप लोगो को जल्द ही मुलाकात करवा के आपका रुक हुआ भुगतान कराने का प्रयास करुगा।इसके अलावा बन्द पड़ी मिल में कोई दूसरे उद्योग लगाने की भी मांग करूंगा।इस
मौके पर जिला मंत्री राजेश्वरी तिवारी, मंडल अध्यक्ष गोविंद मिश्र, पूर्व बी डी सी विनय शुक्ल,
बबुआन द्विवेदी, विधायक प्रतिनिधि रामाश्रय शुक्ल, रमा शंकर निषाद, राजू दुबे, मजदूर संगठन के नेता हरि मोहन पांडेय,अध्यक्ष कृपा शंकर शुक्ल, रघुनंदन गुप्ता सहित सैकड़ों कजदूर मौजूद रहे।