शताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव रद्द करने की खबर से शासन प्रशासन को चेताया

0
197

 

अवधनामा संवाददता

ललितपुर । रविवार को बु. वि. सेना की एक आवश्यक बैठक स्थानीय कम्पनी बाग में  विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से आ रहीं खबरों द्वारा स्थानीय स्टेशन पर शताब्दी एक्सप्रेस के ठहराव को रद्द किये जाने की आशंका पर गहरी चिन्ता व्यक्त की गई है। इसके साथ ही बुंदेलखंड विकास सेना ने शासन प्रशासन को आगाह किया कि यदि शताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव रद्द किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
इस मामले में बुन्देलखण्ड विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि इस सम्बन्ध में रेलवे जो स्टॉपेज को रद्द करने के लिए जो तर्क दे रही है वह हास्यस्पद प्रतीत हो रहा है । उन्होंने कहा है कि रेलवे का कहना है कि ललितपुर स्टेशन से शताब्दी एक्सप्रेस में टिकटों की बिक्री कम हो रही है जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है बल्कि ललितपुर स्टेशन म. प्र. के कई महत्वपूर्ण स्थानों से जुड़ा होने के यहां बहुत यात्रियों का आवागमन होता है । इसके अलावा म. प्र. में स्थित तीर्थ क्षेत्रों के साथ साथ ललितपुर खुद एक पर्यटन हब बनने के लिए अग्रसर हो रहा है जिसकी शासन और प्रशासन स्तर से शुरू भी हो चुकी है । इसके अलावा ललितपुर में प्रस्तावित फार्मा पार्क , एयरपोर्ट निर्माण और  बजाज  पावर प्लांट आदि के मद्देनजर  ललितपुर स्टेशन अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है । इसलिए ललितपुर स्टेशन पर शताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव अपरिहार्य है ।उन्होंने कहा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने ललितपुर में शताब्दी का ठहराव करवा कर ललितपुर जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन जो कि अब जंक्शन हो चुका है , के लिए अच्छी शुरुआत की थी । हमारे मौजूदा सांसद का इस नाते नैतिक दायित्व बनता है कि वो शताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव बरकरार रखवा सकें । उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन तत्काल प्रभाव से ललितपुर स्टेशन पर शताब्दी एक्सप्रेस का स्टॉपेज बहाल रखें नहीं तो बुन्देलखण्ड विकास सेना उग्र आन्दोलन छेड़ने को बाद्ध हो जायेगी । बैठक में महेन्द्र अग्निहोत्री , राजेन्द्र गुप्ता , सुधेश नायक , सिद्धार्थ शर्मा , राजीव पटवारी , कदीर खान , राजकुमार कुशवाहा , अमरसिंह बुन्देला ,भगवत वर्मा ,मुन्ना त्यागी , प्रदीप साहू , प्रदीप पंडित , हनुमत पहलवान ,विनोद साहू , भैय्यन कुशवाहा , बृजेश पारासर , पुष्पेन्द्र शर्मा , जगदीश कुशवाहा , प्रदीप साहू , परवेज पठान , रोहित विश्वकर्मा , खुशाल बरार , रोहित पटेल , शिखर उमरिया , कामता भट्ट  आदि उपस्थित रहे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here