गायब बालक को प्रशासन ने परिवार से मिलाया

0
21
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। पिछले 4 साल से गायब लड़का प्रशासन की मदद से परिवार से मिला।
 तहसील क्षेत्र के ग्राम बसडिलिया निवासी जहीर अहमद का 30 वर्षीय पुत्र सगीर अहमद मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के कारण 4 वर्ष पूर्व घर से भाग गया था।कल रात्रि लगभग 9:00 बजे औरय्या से प्रदीप कुमार ने प्रभारी जिलाधिकारी /मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमारको कॉल के माध्यम अवगत कराया। प्रभारी जिलाधिकारी के निर्देश एवं उपजिलाधिकारी डुमरियागंज संजीव दीक्षित की सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल देवेंद्र कुमार राठौर द्वारा प्रदीप कुमार एवं बसडिलिया के प्रधान से सम्पर्क किया पश्चात सगीर के पिता जहीर अहमद से फोन कॉल कॉन्फ्रेन्स पर उनके पुत्र की बात करायी, जिसके बाद वो औरय्या पुत्र को लेने निकल पड़े। आज दोपाहर मे प्रभारी जिलाधिकारी जयेन्द्र कुमार एवं प्रशासन ने औरय्या निवासी प्रदीप के द्वारा सगीर को उनके परिवार को सुपुर्दगी पर बहुत बहुत धन्यवाद दिया साथ ही सगीर के परिवार ने जिलाधिकारी एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here