यूपी बोर्ड परीक्षा को निष्पक्ष एवं नकल विहीन कराने के लिए शासन-प्रशासन की हर बिंदु पर पैनी नजर

0
77
सिद्धार्थनगर। माध्यमिक शिक्षा परिषदकी ओर से संचालित हाईस्कूल, इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 को सकुशल, निष्पक्ष एवं नकल विहीन कराने के लिए शासन से लगायत प्रशासन तक हर बिंदु पर पैनी नजर रखे हुए है। बोर्ड परीक्षा में केंद्र बनाने के लिए प्रस्तावित कॉलेजों में भी कइयों के बाउंड्रीवाल क्षतिग्रस्त होने का मामला सामने आया है। इस प्रकरण को शासन ने गंभीरता से लिया है। डीआईओएस सोमारू प्रधान ने क्षतिग्रस्त बाउंड्रीवाल ठीक कराने के लिए सभी प्रबंधकों, प्रधानाचार्यों को कड़ा पत्र लिखा है, साथ ही इस कारण केंद्र बनने से वंचित होने पर संबंधित कॉलेज  के प्रबंधकों, प्रधानाचार्यो को उत्तरदायी माना जाएगा।
 जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान ने बताया कि बोर्ड परीक्षा 2024 में 92 कॉलेजों के नाम का प्रस्ताव किया गया है। हाल के दिनों में निरीक्षण किे समय ऐसे भी कॉलेजों, स्कूलों की ओर से सुविधाओं का फोटोग्राफ समेत जिक्र किया गया था। इसके बाद भी बाउंड्रीवाल क्षतिग्रस्त पाया गया है। ठोठरी और उस्का बाजार स्थित कॉलेज में बाउंड्रीवाल क्षतिग्रस्त मिला है। जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित तहसील स्तरीय जांच समिति के सदस्यों ने स्थलीय सत्यापन कर रिपोर्ट में क्षतिग्रस्त का मामला आया तो संबंधित विद्यालय अथवा कॉलेज बोर्ड परीक्षा में केंद्र बनने से वंचित हो जाएंगे। इसके लिए संबंधित प्रबंधक, प्रधानाचार्य स्वयं जिम्मेदार होंगे। बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से तय मानक पर शत-प्रतिशत खरा उतरने वाले स्कूलों को ही केंद्र बनने की स्वीकृति प्रदान की जाएगी। जिविनि ने बताया कि बीते दो  माह से समय-समय पर निरीक्षण के दौरान भी सभी को मानक के बिंदुओं से अवगत कराया जा रहा है, ऐसे में किसी भी स्तर पर गड़बड़ी और शिथिलता पाए जाना दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति होगी। उन्होंने बताया कि समय से संबंधित स्कूलों के प्रबंधकों, प्रधानाचार्यों को समय रहते क्षतिग्रस्त बाउंड्रीवाल मरम्मत कराने के लिए पत्र लिखा गया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here