17 मई को मोदी की रैली को लेकर हेलीपैड तैयार बम निरोधक दस्ता सहित प्रशासन ने डाला डेरा

0
175

अवधनामा संवाददाता

राठ। 17 मई को प्रधानमंत्री की चुनावी जनसभा को लेकर बीएनवी के मैदान में बनाए जा रहे हेलीपैड और सभास्थल का निर्माण कार्य पर एसपीजी की निगरानी में चल रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से बम निरोधक दस्ता नें चप्पे-चप्पे का बडी बारीकी से निरीक्षण किया है। हेलीपैड और सभास्थल का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा बीएनबी इंटर कालेज के मैदान पर होगी। जिसको लेकर एसपीजी, बम निरोधक दस्ता और खुफिया विभाग ने डेरा डाल लिया है। आज कॉलेज में तीन हेलीपैड और सभास्थल को एसपीजी टीम अपनी देखरेख में निर्माण कार्य करा रही है। सभा स्थल के लिए तेजी से पंडाल व बेरीकेटिंग का कार्य चल रहा है। दर्शकों के लिए कुर्सियां और कूलर की व्यवस्था होने लगी है। एसपीजी के अधिकारी हर व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं। मंगलवार को बम निरोधक दस्ता और खुफिया विभाग की टीम ने मैदान में पहुंच चप्पे-चप्पे पर निगरानी कर रही है। मैदान के बाहर सड़क किनारे चारों ओर साफ सफाई कार्य तेजी से चल रहा है। वीएनबी डिग्री व इंटर कॉलेज के मैदान में कड़ी सुरक्षा लगा दी गई है। ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति अंदर नहीं जा सके। डीएम राहुल पांडे, एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा व जिले के प्रशासनिक अधिकारी रहे। वही रैली प्रभारी हरीश भाटी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक, जिला प्रभारी देवेश कोरी, उमाकांत लोधी, मनोज कुमार गुप्ता, के के बंटी, महेंद्र शुक्ला, नवेंद्र सिंह, जयशंकर त्रिपाठी ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। मंडल अध्यक्ष महेंद्र शुक्ला ने बताया कि पुलिस व प्रशासन रैली के लिए पूरी तरह सतर्क है एक लाख से अधिक भीड़ के लिए पूरी व्यवस्था बनाई जा रही है। भाजपा कार्यकर्ता कस्बे की गली गली घर-घर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का आमंत्रण दे रहे हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here