10,000 के ईनामियाँ अभियुक्त को पुलिस द्वारा मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, मुठभेड़ में पैर में लगी गोली

0
31

आगरा। लूट, चोरी, छिनैती जैसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले रूपये 10,000 के ईनामियाँ अभियुक्त को थाना ताजगंज पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार थाना ताजगंज पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में गश्त/चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर लूट, चोरी, छिनैती जैसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले रू 10,000 के इनामियां अभियुक्त रिजवान कुरैशी को चैकिंग के दौरान रोकने का प्रयास करने पर उसने पुलिस टीम पर अवैध तमंचा से जानलेवा फायर कर दिया।

जिसमें पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त रिजवान कुरैशी को एनआरआई सिटी के गेट के पास से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त रिजवान कुरैशी जवाबी कार्यवाही के दौरान पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हो गया। तो वही अभियुक्त के कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर मय 1 नाल में फसा कारतूस,1 जिंदा कारतूस व 1 खोखा कारतूस 315 बोर 1460 रूपये, 2 मोबाइल मोबाइल फोन (01वीवो, 01 मोबाइल रेडमी), 1 मोटर साइकिल स्पलैण्डर प्लस (घटना में प्रयुक्त) बरामद हुई।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त रिजवान कुरैशी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह अपने साथी फरदीन के साथ मिलकर थाना ताजगंज क्षेत्र व आगरा शहर में चोरी, लूट, छिनैती जैसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है। लगभग 6 माह पूर्व पुलिस द्वारा अभियुक्त रिजवान कुरैशी के साथी अभियुक्त फरदीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

उसी समय से अभियुक्त रिजवान जयपुर (राजस्थान में) जाकर छिपकर रह रहा था और बीच-बीच में आकर वह छिनैती की घटना को कारित कर प्राप्त सामान को अन्जान राहगीर लोगो को बेचकर पैसे कमा कर मौज मस्ती में खर्च कर देता था। बरामद मोबाइल फोन भी उसने चोरी किये है। गिरफ्तार अभियुक्त रिजवान कुरैशी रू 10,000 का पुरस्कार घोषित अपराधी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here