अम्बेडकरनगर इब्राहिमपुर थाना पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार चल रहे वांछित अभियुक्त नूर अहमद पुत्र अलीदुल्लाह निवासी बदरीद्दीनपुर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। वादी की शिकायत पर थाना इब्राहिमपुर में मु0अ0सं0-160/25 धारा 305/331(4)/317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था, जिसमें आरोप था कि नूर अहमद ने वादी के घर में घुसकर पैंट से 1010 रुपये नकद व गांव के अन्य घर से मोबाइल चोरी किया था।विवेचना के दौरान उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार यादव की टीम ने 2 जुलाई 2025 को शाम 6:45 बजे ग्राम डिहवा बदरूद्दीनपुर के दक्षिण तरफ स्थित जोकहिया बाग के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
तलाशी में उसके पास से नीले रंग का नोकिया की-पैड मोबाइल और चोरी के 1010 रुपये बरामद किए गए।गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें वह पहले भी कई मामलों में पकड़ा जा चुका है—जैसे मु0अ0सं0-45/24 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम, मु0अ0सं0-69/22 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम, मु0अ0सं0-28/22 धारा 379, 411 भा0द0वि0 आदि।इस कार्रवाई को उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार यादव, हेड कांस्टेबल राय साहब और कांस्टेबल विनय यादव ने अंजाम दिया। थाना इब्राहिमपुर पुलिस की तत्परता से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त होते दिख रहे हैं।