आगरा। थाना लोहामंडी पुलिस टीम, सर्विलांस/एसओजी टीम नगर जोन द्वारा की गयी संयुक्त कार्यवाही में अवैध असलाह से व्यक्ति के ऊपर फायर कर जान से मारने का प्रयास करने की घटना में संलिप्त 2 अभियुक्तों थाना लोहामंडी पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार शनिवार को पीड़िता द्वारा थाना लोहामंडी पर सूचना दी गयी कि शुक्रवार को पीड़िता के पति लाल की बाजार में नापाक नाम के व्यक्ति से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी थी दिनांक शुक्रवार की रात में इकरार उर्फ नापाक अपने अन्य एक साथी के साथ पीड़िता के घर आया और पीड़िता के पति को जाने से मारने की नियत से गोली चलायी। जिसमें पीड़िता के पति बाल-बाल बच गये और गोली की आवाज सुनकर लोगों के इकट्ठा होने पर वह लोग वहां से भाग गए। इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर दिनांक 25.01.2025 को थाना लोहामंडी पर मु0अ0सं0 016/2025 धारा 109(1)/111(2) (बी)/352/351(2) बी0एन0एस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
वही अवैध असलाह से फायर कर व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने की घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना लोहामंडी पर पुलिस टीमों का गठन किया गया। शनिवार को गठित पुलिस टीमों द्वारा मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर 2 अभियुक्तों इकरार उर्फ नापाक और सलमान को आगरा कालेज के थामसन हॉस्टल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 1 अवैध पिस्टल मय 1 जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद अवैध पिस्टल के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर दोनों अभियुक्तो ने बताया कि बाजार में उन दोनों की लाल के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसमें लाल ने उन्हें मां बहन की गाली दी थी जिसका बदला लेने के लिए दोनों अभियुक्तों ने दिनांक 24/01/25 की रात में लाल को मारने के आशय से उसके घर
गली रंगरेजान में जाकर जान से मारने के आशय से बरामद पिस्टल से लाल के ऊपर फायर किया था परन्तु वह बच गया और खोखा कारतूस वहीं रह गया था। गोली की आवाज सुनकर मोहल्ले के कुछ लोग आ गये थे तब वह लोग मौके से फरार हो गये थे।
Also read