Sunday, August 31, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshGorakhpurयुवती पर चाकू से हमला करने वाला अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ घायल

युवती पर चाकू से हमला करने वाला अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ घायल

मुठभेड़ में पुलिस ने बरामद किया एक देशी तमंचा,एक जिंदा कारतूस

शादीशुदा युवती से जबरन बनाना चाहता था संबंध

गोरखपुर। गीडा थाना क्षेत्र तेंदुआ में घर में सो रही एक 21 वर्षीय युवती को अकेला देखकर गांव का एक बदमाश उसकी हत्या करने की नीयत से उसके गले पर कई बार हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। पुलिस ने भाई के तहरीर अभियुक्त के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की तलाश में जुटी हुई थी।

शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक गीडा अश्वनी पांडेय,एसआई संतोष कुमार सिंह,एसआई ऋषभ पांडेय,महिला एसआई आंचल,कास्टेबिल सुमंत यादव,संदीप निषाद,मिथिलेश कुमार,राम प्रवेश यादव,भानु प्रताप मौर्य,शिवम वर्मा,पंकज कन्नौजिया, विजय यादव, प्रदीप कुशवाहा, अजय यादव, रोहित वर्मा संदिग्ध और वारंटियों की तलाश में गश्त पर निकले हुए थे। तभी जानकारी मिली कि युवती पर चाकू से हमला करने वाला अभियुक्त मुक्तिधाम की तरफ जा रहा है।

जानकारी मिलते ही पुलिस टीम रवाना हो गई। अभियुक्त को रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा पुलिस ने उसका पीछा किया तो वह असलहे से पुलिस बल पर फायर झोंक दिया। पुलिस के जवाबी कारवाई में अभियुक्त के दाएं पैर में गोली लग गई। जिससे वह घायल होकर गिर गया। पुलिस ने उसे तत्काल मेडिकल कालेज इलाज के लिए ले गई। जहां उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक देशी तमंचा,एक खोखा,एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। जिसकी पहचान अरुण उर्फ भोलू पुत्र राम अवध यादव निवासी तेनुआ थाना गीडा के रूप में हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular