एक वर्ष पहले हुई घटना में अभी तक आरोपियों को नहीं मिली सजा

0
135

अवधनामा संवाददाता

मृतक की पत्नी ने डीआईजी से मिलकर लगाई न्याय की गुहार

अयोध्या।थाना पूराकलंदर क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 1 वर्ष पहले हुई घटना में एक युवक की मौत हो गई जिसमें विपक्षियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था । पुलिस की विवेचना अभी तक चल रही जिसमें आरोपियों को अभी तक सजा नहीं हुई मृतका की पत्नी पीड़िता विमला सिंह पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार से मिलकर न्याय की गुहार लगाई पीड़िता विमला सिंह ने बताया कि डीआईजी को मिलकर शिकायती पत्र दिया है और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सजा देकर उनको न्याय की गुहार लगाई है इसी कड़ी में श्री राम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि मै भी पीड़िता के साथ महानिरीक्षक से मिला उन्होंने दो दिन के अंदर कार्यवाही करने के लिए कहा यदि कार्यवाही नहीं होती है तो बहन के साथ धरने पर बैठकर प्रदर्शन किया जाएगा,आपको बता दें कि मामला एक वर्ष पहले पूराकलंदर थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में घायल युवक की शनिवार सुबह लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि दो अन्य घायलों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी है। इस मामले में पुलिस नामजद इस आरोपियों में से दो को गिरफ्तार करने के बाद बाकी अन्य की तलाश में जुटी है।पूराकलंदर थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच गुरुवार को खूनी भिड़ंत हुई थी। घटना में ज्ञानेंद्र सिंह, वीपेंद्र सिंह उर्फ मोहित सिंह, अमरेंद्र सिंह सहित छह लोग घायल हुए थे। पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी मसौधा भेजवाया था, जहां से तीन घायलों को हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल और इसके बाद लखनऊ केजीएमयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था। | शनिवार को इलाज के दौरान लखनऊ में भर्ती वीपेंद्र सिंह उर्फ मोहित सिंह (32) की मौत हो गई। थानाध्यक्ष पूराकलंदर राजेश सिंह ने बताया कि पीड़िता विमला देवी की तहरीर पर बृजेंद्र कुमार सिंह, सुरेश सिंह समेत दस लोगों केविरुद्ध गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया था।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here