ढोली खाल में वाहनों का अवैध कटान करने वाला आरोपी दबोचा

0
221

अवधनामा संवाददाता

पुलिस ने भारी मात्रा में वाहनों के कटे हुए पार्टस किए बरामद

सहारनपुर। वाहनों का अवैध कटान करने वाले एक शातिर अभियुक्त को थाना कुतुबशेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में वाहनो के कटे हुए पार्ट्स भी बरामद किए है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताडा निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के नेतृत्व में थाना कुतुबशेर पुलिस टीम ने रात्रि में अवैध रूप से वाहनो का कटान करके सरकार को राजस्व की हानि पहुँचाने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की गई। जिसमें थाना कुतुबशेर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर वाहनो का अवैध कटान करने वाले एक अभियुक्त शाहरुख पुत्र राहत अली निवासी चरबरदारान थाना कुतुबशेर को ऊँची मस्जिद तिराहा ढोली खाल से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त शाहरूख के कब्जे से वाहनो के कटे हुए पार्ट्स बरामद हुए है, जिसमे 01 गाडी का इन्जन, 01 कटा हुआ खुला हुआ इन्जन, 01 गाडी का पिछला धुरा , 02 गियर बक्से, 03 बैटरी एमरोन, 09 स्टपनी मय टायर, 01 ऑल्टीनेटर, 03 रिम बिना टायर व कटे पार्टस को परिवहन हेतु प्रयोग किया जाने वाला एक बजाज टैम्पू बरामद किया। अभियुक्त शाहरूख के विरुद्ध धारा 414/420 भादवि पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त शाहरूख ने बताया कि यह सामान मीम उर्फ हारुन (कबाडी) पुत्र फारुख निवासी ढोली खाल थाना कुतुबशेर का है। मीम कबाडी पुलिस से छिपकर जगह बदलकर चोरी की गाडियां काटता है तथा वह पुलिस से बचकर चोरी छिपे गाडी के कटे हुए पार्टस को अपने टैम्पू में भरकर जहाँ मीम उर्फ हारुन कबाडी बताता था, वहाँ सप्लाई कर देता है और इसके एवज में मीम कबाडी उसे पार्टस की ब्रिकी से जो पैसे आते थे उनमे हिस्सा देता है। आज ईदगाह से मीम उर्फ हारुन ने माल उसके टैम्पू में भरवाया था और बताया था कि पुलिस से छिपाकर इस माल को ढोलीखाल में मेरे गोदाम पर ले जाओ, जिसे मौका पाकर बेच देंगे। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक चन्द्रसेन सैनी, उपनिरीक्षक अनुज कुमार, विजय सिह, हैड कांस्टेबल सचिन तोमर व कांस्टेबल राहुल कुमार शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here