अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी (Barabanki)। ग्राम प्रधान संगठन के बैनर तले जिलाध्यक्ष राम कुमार मिश्रा ‘बब्बू’ के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों की समस्याओं के निस्तारण के संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया गया।
19 सूत्रीय ज्ञापन में ग्राम पंचायतों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण की मांग की गई। जिनमें मुख्य रुप से ग्राम पंचायतों के सारे कार्य पंचायत राज अधिनियम के अनुसार ही कराए जाएं, सामुदायिक शौचालयों की सफाई स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से ना कराई जाए, कायाकल्प व स्कूल बाउंड्री वाल आदि का पैसा बेसिक शिक्षा विभाग से दिलाया जाए, स्कूलों के बिजली बिल बेसिक शिक्षा विभाग से लिए जाए ग्राम पंचायत से कतई नहीं, ग्राम प्रधानों को 15 हजार रुपए मानदेय प्रतिमाह अलग मद बना कर दिया जाए, ग्राम पंचायतों को 10 लाख तक की वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति का अधिकार दिया जाए, 25 दिसम्बर को ग्राम पंचायतों के खाते बंद हो गए थे, लेकिन प्रशासक बनाए जाने के बाद प्रशासक व सचिव द्वारा ग्राम पंचायतों के खातों से काफी धन निकाला जा चुका है। व्यय का ब्यौरा तथा धरातलीय प्रमाण दिलाया जाए, प्रधानों का 25 लाख रुपए का बीमा सरकार की ओर से किया जाए सहित 19 सूत्रीय मांगों को रखा गया।
जिला अध्यक्ष रामकुमार मिश्र ने बताया कि मूलभूत समस्याओं के निराकरण की मुख्यमंत्री से अपेक्षा की गई है। त्वरित निदान न होने पर जनपद के समस्त ग्राम प्रधान शासकीय कार्यों का बहिष्कार कर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान रमाकांत मौर्य, रमेश यादव, उमेश यादव, इंदल रावत, अशोक यादव, श्री कांत शुक्ला, मुवीन सिकंदर, महेश मिश्रा, सभाजीत सिंह, प्रेमचंद वर्मा, अनूप दुबे, बटोले महाराज, बलराज यादव, मदन अवस्थी, चंद्र मोहन मिश्रा, दयाशंकर, गोपी वर्मा, हाजी मुस्ताक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Also read