पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हादसा बाल बाल बचे

0
79

 

अवधनामा संवाददाता 

मिल्कीपुर- अयोध्या। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर इमामगंज गांव के पास 72 नंबर पॉइंट पर पटना से लखनऊ जा रहे इंजीनियर की गाड़ी पलट कर एक्सप्रेस वे के नीचे गिर गई । दुर्घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई । चौकी इंचार्ज देवगांव मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि बिहार के रहने वाले अरविंद कुमार पटना में इंजीनियर के पद पर तैनात हैं । वे अपनी टोयटा गाड़ी से ड्राइवर भरत सिंह के साथ लखनऊ किसी काम के लिए जा रहे थे कि सुबह 5 बजे के करीब इमामगंज के  पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 6 फीट नीचे गिर गई । जानकारी के बाद पीआरवी के जवानों ने मौके पर पहुंचकर शीशा तोड़कर अंदर फंसे लोगों को सकुशल बाहर निकाला । क्रेन की मदद से वाहन को किनारे लगवा कर दूसरी गाड़ी से उन्हें लखनऊ भेज दिया गया ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here