गालीबाज़ तहसीलदार ने बनाया गाली देने का नया रिकॉर्ड

0
21

गोरखपुर। क्या कभी आपने खुद को परखा है कि आप एक सांस में कितनी गालियां दे सकते हैं। अगर आप खुद को गालीबाज समझ रहे हैं तो आप गलत हैं। गोरखपुर में एक तहसीलदार ऐसे हैं कि अगर ओलम्पिक में गाली देने की प्रतियोगिता हो तो तहसीलदार साहब हमेशा गोल्ड ही जीतकर आएंगे। ये तहसीलदार ऐसे हैं कि इनको पत्रकार और वकील दलाल नज़र आते हैं।
मामला गोरखपुर के सदर तहसील का है जहां बीते कुछ दिनों से एक पत्रकार पवन गुप्ता तहसील में फैले भ्रष्टाचार की खबरों को लगातार लिख रहे थे। इस पर जैसा कि पत्रकार पवन गुप्ता का कहना है कि तहसीलदार सदर ने उनको व्हाट्सएप पर कॉल किया और उनको तथा वकीलों को दलाल शब्द से संबोधित किया। उसके बाद उन्होंने बिना रुके गालियों की बौछार कर दी। बिना  रुके तहसीलदार गाली देते रहे। प्राथमिकी दर्ज कराने की धमकी देते रहे।

पत्रकार संगठनों और वकीलों में आक्रोश

सदर तहसीलदार के इस वायरल ऑडियो से पत्रकार संगठनों और वकीलों ने जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है और वो सदर तहसीलदार से आर पार की लड़ाई के मूड में दिख रहे है।

क्या सदर तहसीलदार पर होगी कार्यवाही ?

मामला मुख्यमंत्री के गृह जनपद का होने के कारण अधिकारी इस बात को संज्ञान में ले चुके है। देखने वाली बात ये होगी कि बीते दिनों योगी आदित्यनाथ ने प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में  समाज में पत्रकारों की भूमिका की प्रशंसा की थी। सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका बताई थी। ऐसे में यदि पत्रकारो का मान मर्दन होगा तो क्या पत्रकार  स्वतंत्रता से अपनी कलम चला पाएंगे। देखने वाली बात यही होगी कि इस मामले को संज्ञान में लेकर सदर तहसीलदार पर कोई कार्यवाही होगी या फिर मामले की लीपा पोती की जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here