अति महत्वपूर्ण टाण्डा अमबेडकरनगर अल्ट्राटेक सीमेट यूनिट टाण्डा सीमेंट वर्क्स में 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक धूमधाम से मनाया गया। सुबह समय से कालोनी परिसर में कर्मचारियो एवं उनके परिवार द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकाल कर घर घर , हर घर तिरंगा निकालकर सभी को जागरूक करते हुए भारत माता की जय , देश के अमर सपूतों को नमन करते हुए उनकी याद दिलाई।
तिरंगा में रंगी कालोनी दिखाई दी जो देश भक्ति के रंग में रंगा हुआ था। अल्ट्राटेक परिसर के प्रशासनिक भवन के निकट भी 79 वां स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि करुणा करण प्रमुख नागेश उपाध्याय द्वारा ध्वजारोहण किया गया । इस अवसर पर परेड की सलामी प्रमुख नागेश उपाध्याय द्वारा ध्वजा रोहण किया गया तदोपरांत निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दी एवं अमर शहीदों के बलिदान को याद दिलाई उन्होंने कहा कि देश के सूर वीरों ने भारत को अपने पराक्रम से जो सशक्त सम्पन्न एवं आत्म निर्भर बनाया वह हमारे सपनो को साकार करता है । कार्यक्रम के अन्त मे एनआर हेड करुणा करण तिवारी ने ज्ञापित किया।