मौदहा (हमीरपुर)। मौदहा विकासखण्ड क्षेत्र के कम्हरिया गांव स्थित प्रसिद्ध सूफी संत हजरत हकीम अब्दुल्ला शाह बाबा निजामी र.अ. का 63वां सालाना उर्स मुबारक कल यानी बुधवार 29 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उर्स की शुरुआत आल इंडिया नातिया मुशायरे से होगी, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से प्रसिद्ध शायर शिरकत करेंगे। मुशायरे में शकील आरफ़ी, असद आज़मी, कारी जमशेद जौहर, फैसल मेरठी, शमशेर जहानागंजी, फहीम पेहानवी, काविश रूधौलवीं तथा मौदहा के मकामी शायर अबरार दानिश मौधवी अपने-अपने कलामों से समां बाँधेंगे।
कार्यक्रम की निज़ामत कलीम दानिश कानपुरी करेंगे, जबकि सदारत दरगाह के सज्जादानशीन हाफिज वली मोहम्मद, हाफिज लाल मुहम्मद एवं बाबा अय्यूब अहमद निजामी द्वारा की जाएगी।
उर्स के दौरान आस्ताने पर चादरपोशी, कुरानखानी, मिलाद शरीफ, लंगर और कव्वाली जैसे धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। दरगाह कमेटी ने बताया कि उर्स में दूर-दराज़ से आने वाले जायरीनों के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।





