विकास दिव्यांग समिति का 12 वा स्थापना दिवस असमौली मे मनाया गया

0
76

संभल अवधनामा  विकास दिव्यांग सेवा समिति के 12वा स्थापना दिवस असमोली  मैरिज हॉल  में मनाया गया जिसमें समिति के पदाधिकारी ने केक काटकर समिति का 12वा स्थापना दिवस मनाया और कई समाजसेवियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया एवं समिति को मजबूती से खड़ा करने के लिए पदाधिकारी को भी सदस्यता दिलाई जिसमें समिति को मजबूती से खड़ा करने के लिए विकास दिव्यंग सेवा समिति के अध्यक्ष आस मोहम्मद ने सभी पदाधिकारी को बताया कि ज्यादा से ज्यादा अभियान चलाएं और लोगों को संस्था से जोड़ें समिति के अध्यक्ष आस मोहम्मद ने यूनुस वारसी जी को राष्ट्रीय महासचिव एवं शाहीन एडवोकेट को राष्ट्रीय महासचिव महिला मोर्चा और 5 जिलों की जिला अध्यक्ष को मनोनीत पत्र देकर उन्हें समिति की सदस्यता दिलाई जिसमें राष्ट्रीय सचिव तनवीर हैदर ने बोलते हुए कहा हम समिति के लिए दिलो जान से मेहनत करेंगे और समिति को मजबूती से खड़ा करेंगे समिति के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद नईम तुर्की में अपने विचार रखते हुए कहा हमारी समिति पिछले 13 वर्षों से लेकर समाज में एक अच्छा कार्य कर रही है जिसमें हर दिव्यांग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़ी है इस दौरान कार्यक्रम में सैकड़ो लोग उपस्थित रहे मीडिया प्रभारी कुंदन छजलाना दिनेश कुमार चौधरी जामिन अली इसरार मलिक नजाकत अली ओम प्रकाश अतर सिंह मनोज कुमार श्रीवास्तव अजय पाल सजमा हैदर शाहीन एडवोकेट फरात सफीक वर्कतुला खलील नुसरत जहां रघुराज सिंह त्यागी राजिब हुसैन सना खान  कुमारी पिंकी आदि लोग उपस्थित रहे संचालन इसरार मलिक ने और अध्यक्षता आस मोहम्मद ने की

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here