पीराने पीर दस्तगीर बड़े पीर साहब गौस पाक अब्दुल कादिर जिलानी की 11वीं शरीफ हकीकत व मोहब्बत के साथ मनाई गई

0
976

अवधनामा संवाददाता

मोहम्मदी खीरी- हर साल की भांति इस साल भी बड़े हकीकत के साथ मोहल्ला सरैया में ग्यारहवीं शरीफ के नाम से मशहूर इस त्यौहार के मौके पर यहां अकीदतमंदों ने बड़े ईद के नाम से नियाज कराई और तबर्रुक वितरित किया शुक्रवार को सुबह से ही घरों में गौस पाक की नजरों नियाज का सिलसिला शुरू हो गया था कई जगहों पर जलसों के आयोजन हुए जिसमें सरकार गौस पाक की सीरत और अजमत बयान की गई आलिमों ने बड़े पीर साहब के बताए हुए रास्ते पर चलने की अपील की कुल शरीफ के दौरान सूफी शरीफ मियां सूफी इदरीश मियां सुफी मजीद इरफान अली निसार अली शकील खान मोहम्मद अनीस आदि तमाम अकीदतमंद कुल शरीफ में शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here