Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeLucknowठाकुरगंज पुलिस ने पकड़े 2 शातिर लुटेरे लूट का मोबाइल बरामद

ठाकुरगंज पुलिस ने पकड़े 2 शातिर लुटेरे लूट का मोबाइल बरामद

लखनऊ ।  लखनऊ कमिश्नरेट के पश्चिम जोन की ठाकुरगंज पुलिस ने दीपावली के दिन दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लूट का एक मोबाइल, लूट की वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली मोटरसाइकिल और लूट की वारदात को अंजाम देकर लूटे गए मोबाइल को बेचकर एकत्र किए गए 13 सो रुपए की नकदी बरामद की गई है । ठाकुरगंज थाने की रिंग रोड चौकी इंचार्ज राकेश चौरसिया ने मुखबिर की सूचना के आधार पर इरम स्कूल के पास है घंटा बैग गढ़िया सआदतगंज के रहने वाले अरमान खान और बंगाली का पीसीओ के करीब आसियामऊ कैम्पबेल रोड ठाकुरगंज के रहने वाले फिरोज उर्फ फ़ैज़ को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । पुलिस की पूछताछ में लुटेरों के द्वारा कुबूल किया गया है कि उनके पास से बरामद मोबाइल इन लोगों के द्वारा 2 दिन पहले निर्मल ढाबा के पास से लूटा गया था गिरफ्तार किए गए लुटेरों ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि उनके पास से बरामद नकदी उन्होंने निर्मल ढाबा के पास से अगस्त के महीने में लूटे गए मोबाइल को बेचकर एकत्र की है । बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए लुटेरे सुनसान रास्तों पर चलने वाले लोगों के मोबाइल छीन कर भाग जाया करते थे। ठाकुरगंज पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए लुटेरों के आपराधिक इतिहास का पुलिस पता लगाने के साथ-साथ ये भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इन लोगों के द्वारा लूट की और कितनी वारदातों को अंजाम दिया गया है और इनके गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular