महेशतला में सिलिंडर ब्लास्ट, तीन लोगों की हालत गंभीर

0
124

क्षिण 24 परगना के महेशतला में सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हुआ है। धमाके की आवाज से पूरा इलाका दहल उठा। इस घटना में कम से कम तीन लोगों के घायल होने की खबर है। इनमें से कुछ की हालत गंभीर है।

घटना महेशतला के वार्ड नंबर 11 के सरकारपारा की है। शनिवार को वहां एक बहुमंजिला मकान के सिलेंडर में विस्फोट हुआ है। उस बहुमंजिला इमारत में लगातार दो धमाके हुए जिसकी वजह से आग लग गयी। तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई।

अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विस्फोट कैसे हुआ। इलाके के निवासियों ने बताया कि उन्होंने सुबह अचानक विस्फोट की आवाज सुनी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सिलेंडर फटने से बहुमंजिला दीवार का एक हिस्सा टूटकर सड़क पर गिर गया जिसकी चपेट में आकर सड़क पर खड़े कुछ लोगों को भी चोटें आई । विस्फोट के कारण आग लग गई जिस पर काबू पाने के लिए दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। लोगों को मकान से सुरक्षित बचाकर बाहर निकाला गया है। तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना की जांच जारी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here