अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। शासन द्वारा चलायी जा रहीं योजना निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण कार्यक्रम के तहत नगर क्षेत्र के कई विद्यालयों मे नवागंतुक खण्ड शिक्षा अधिकारी समर सिंह के नेतृत्व में पाठ्य पुस्तक वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में नवीन सत्र में कंपोजिट विद्यालय सिविल लाइन नगर क्षेत्र में पाठ्य पुस्तक वितरण छात्र-छात्राओं को किया गया जिसमें विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका तरन्नुम जहां, सहायक अध्यापिका रेशमा बेगम, शिक्षामित्र रीना परवीन विद्यालय में मौजूद रही। प्रधानाध्यापिका तरन्नुम जहां ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए अध्ययन के गुर बताए और कहा कि किताबों के अध्ययन से ही नई मंजिल प्राप्त कर सकते हैं। प्राथमिक विद्यालय राव कन्या में भी पुस्तकों का वितरण हुआ। पुस्तकों को प्राप्त कर छात्रों के चेहरे खिल उठें, जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी समर सिंह एवं प्रधान अध्यापक कमल कुशवाहा द्वारा पुस्तकों का वितरण किया गया। प्राथमिक विद्यालय अजीतापुरा इंचार्ज प्रधानाध्यापक नीलम जैन द्वारा पुस्तकों का वितरण कराया गया। आयोजित कार्यक्रमों के वक्त खण्ड शिक्षा अधिकारी समर सिंह नें छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पाठ्यपुस्तकों का छात्रों को लग्न और मेहनत से अध्ययन करना चाहिए, जिससे छात्र-छात्राओं का बौद्धिक विकास होता हैं, लग्न और मेहनत से ही एक सफल नागरिक बन सकते हैं। इस दौरान आशीष चौधरी, जितेन्द्र राजपूत, अमरीन खान, गौरव, पीयूष आदि मौजूद रहें।